Bharat Express

इस दिन MS Dhoni खेलेंगे अपना आखिरी IPL मैच, सामने आई तारीख! होगा ऐतिहासिक करियर का अंत

MS Dhoni की कप्तानी में CSK ने 4 आईपीएल और 2 चैम्पियंस लीग जीती हैं. जीत प्रतिशत 59.60 है. वे IPL में 100+ मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं.

IPL 2023

Photo- Chennai Super Kings (@ChennaiIPL)/Twitter

MS Dhoni Last IPL Match: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी इस सीजन में अपने अंतिम टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत के पूर्व कप्तान पहले ही 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वह आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे. CSK के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की. सीएसके के सभी फैंस के लिए यह एक विशेष अवसर है क्योंकि आईपीएल की चेन्नई में वापसी हो रही है. लेकिन अगर धोनी अपना आखिरी सीजन खेलते हैं तो यह सीएसके फैंस के लिए दुखद क्षण भी होगा.

धोनी ने 2008 में ओपनिंग सीजन के बाद से सीएसके का नेतृत्व किया है. आईपीएल 2022 में धोनी ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी की बागडोर सौंपी लेकिन जडेजा की कप्तानी में सीएसके के लिए कठिन समय के कारण एक बार फिर माही फ्रंटफुट से टीम लीड करने के लिए आगे आए.

ये भी पढ़ें: IND-W vs IRE-W: जीते तो सेमीफाइनल, हारने पर टूट जाएगा वर्ल्ड कप का सपना! जानिए टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

चेपॉक में खेल सकते हैं माही आखिरी मैच

महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2023 में धोनी आखिरी बार खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतर सकते हैं. अगर सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करती है तो 14 मई को धोनी अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं. चेपॉक पर इस मुकाबले में सीएसके की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होनी है.

आईपीएल के 16वें सीजन में सीएसके एक बार फिर शानदार शुरुआत करना चाहेगी. क्योंकि धोनी का लक्ष्य सीएसके को अपना पांचवां आईपीएल खिताब दिलाते हुए अपने करियर का अंत करने का लक्ष्य होगा.

आईपीएल में माही का रिकॉर्ड

-धोनी की कप्तानी में CSK ने 4 IPL और 2 चैम्पियंस लीग जीती हैं.

-धोनी IPL में 100+ मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. टीम ने 204 मैच में से 121 जीते हैं.

-धोनी आईपीएल में 20वें ओवर के सबसे बेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं.

-IPL के 20वें ओवर में 500+ रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. वे 554 रन बना चुके हैं.

31 मार्च को बजेगा बिगुल

IPL के 16वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. सीजन का आगाज 31 मार्च तारीख को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में भिड़ंत के साथ होगा. धोनी और हार्दिक के बीच मुकाबले का इंतजार प्रशंसकों को रहेगा.

Also Read