Bharat Express

IPL 2023: हार्दिक की नजर ट्रॉफी पर, क्या फ्लैशबैक दिखाएगी Gujarat Titans.., ये 5 फैक्टर हैं गवाह

GT, IPL 2023: टीम की सबसे बड़ी ताकत कप्तान हार्दिक पंड्या खुद भी हैं, जो अपने दमदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं.

IPL 2023

Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/ Twitter

Gujarat Titans IPL 2023: आईपीएल 2022. ये वो सीजन था जब गुजरात टाइटन्स ने अपने डेब्यू सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन से बड़ी-बड़ी टीमों को खामोश किया और ‘शान’ से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस जीत पर कई लोगों ने कहा, ये बस एक तुक्का था और इस टीम की अच्छी किसम्त रा उसे फायदा मिला. लेकिन IPL 2023 में जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे तो ऐसा नहीं लगता. इस साल भी इस टीम ने अपनी परफॉर्मेंस को कायम रखा है और प्लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बन गई है. अब सवाल ये है कि क्या गुजरात आसानी से अपने दूसरे खिताब की ओर बढ़ रही है.

हार्दिक की नजर ट्रॉफी पर

आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान क्रिकेट के मैदान में इंजरी के बाद वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने बल्ले-गेंद और कप्तानी में करिश्माई प्रदर्शन किया. वो कहते हैं न तुक्का एक बार लगता है बार-बार नहीं. अगर इस साल ये टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही तो जीटी के नया इतिहास रचेगी. दिलचस्प बात ये है कि इस टीम के प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की ये टीम ट्रॉफी जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: ‘मुझे भोजपुरी पसंद है’, आईपीएल में भोजपुरी कॉमेंट्री सुनकर ‘मंत्रमुग्ध’ हुआ अफ्रीकी खिलाड़ी

ये 5 फैक्टर चीख-चीखकर दे रहे हैं गवाही

-बेहतरीन ओपनर
-ऑलराउंडर कप्तान
-मजबूत मिडिल ऑर्डर
-अफगानी स्पिनर्स का साथ
-तेज गेंदबाजी में भी धार

एक परफेक्ट टीम बनाने के लिए जो कुछ भी चाहिए होता है वो सब कुछ गुजरात टाइटन्स के पास है. उनके पास शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा जैसे दो धाकड़ सलामी बल्लेाज है. वहीं बात अगर कप्तान की करे तो दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में गिने जाने वाले हार्दिक पंडया हैं. वहीं मीडिल ऑर्डर में हार्दिक के साथ-साथ साई सुदर्शन, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं.

यानी 7-8 नंबर तक इस टीम के पास धाकड़ बल्लेबाज हैं.बात अगर स्पिन की करे तो राशिद खान और नूर अहमद जैसे स्टार स्पिनर हैं. जबकि तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा का नाम शामिल है. इन सब बातों पर गौर करे तो इस टीम के पास वो क्षमता है जो ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा सकती है. इस टीम की सबसे खास बात ये है कि इन्हें हर मैच में एक नया मैच विरन मिलता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read