Photo- KolkataKnightRiders (@KKRiders)/Twitter
DC vs KKR Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अपनी पहली जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स की तलाश जारी है, क्योंकि वे गुरुवार 20 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में 28वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स भी लगातार दो हार के अब जीत की तलाश में हैं. टूर्नामेंट के 16वें सीजन में नितीश राणा की अगुवाई वाली केकेआर गेंदबाजी में कमजोर रही है. इस मैच में डेविड वॉर्नर की टीम सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
दिल्ली के लिए बुरा सपना बना IPL 2023
आईपीएल का 16वां सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद खराब जा रहा है. ये टीम अब तक सीजन में पांच मैच खेल चुकी है और पांचों मैच में हार मिली है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले इस टीम को पहले उनके कप्तान ऋषभ पंत के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण बड़ा झटका लगा. उसके बाद टीम के खराब परफॉर्मेंस ने फैंस को बहुत निराश किया. इन तमाम मुश्किलें से दिल्ली की टीम पहले ही जूझ रही थी. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स को ओक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाड़ियों का सामान चोरी हो गया है.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी है. यहा की बाउंड्री छोटी हैं, तो उम्मीद यही है कि एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले. हालांकि यहां स्पिनर्स का जलवा भी दिख सता है. टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी. अब तक यही देखा गया है कि टॉस जीतकर टीम गेंदबाजी ही चुन रही है जिसका काफी हद तक उन्हें फायदा मिला है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए KL Rahul, IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर खेलने का बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
DC: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद और कुलदीप यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर्स : राइली रूसो, मुकेश कुमार, अमन हकीम खान और यश धुल.
KKR: नीतीश राणा (C), नारायण जगदीशन, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और फर्ग्यूसन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: रहमनुल्लाह गुरबाज, टिम साउदी, डेविड वीजा, वैभव अरोड़ा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.