Photo- Gujarat Titans (@gujarat_titans)/Twitter
Rashid Khan, IPL 2023: हर आईपीएल सीजन में कई धाकड़ खिलाड़ी अपनी परफॉर्मेंस के दम पर फैंस का दिल जीतते हैं. शुक्रवार की शाम भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ऐसा ही हुआ. चाहे मुकाबले में कोई भी जीते मगर असल में वहीं जीतता है जो अंत तक लड़ाई में डटा रहे. गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान भी उनमें से एक हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनका प्रदर्शन इसका गवाह है. गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने आईपीएल के इतिहास में नंबर 8 बल्लेबाज द्वारा उच्चतम स्कोर दर्ज करने के लिए एक तेज और नाबाद 32 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली.
राशिद खान ने लगभग पलट दिया था मैच
एक हाई स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 103 रन पर 8 विकेट गंवा दिये थे. यहां से लगा की ये टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी और एक बड़े अंतर में मुंबई से हार जाएगी लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो जीटी का स्कोर 191 रन था और 8 ही विकेट गिरे थे. वजह बने राशिद खान, जिन्होंने आईपीएल में अपनी सबसे बेहतरीन पारी खेली.
ये भी पढ़ें: MI vs GT: सूर्या का तूफानी शतक, राशिद खान का काउंटर-अटैक, वानखेड़े में हुई चौके-छक्कों की आतिशबाजी
जड़े 10 छक्के, खेली तूफानी पारी
32 गेंद…3 चौके…10 छक्के और नाबाद 79 रन. ये पारी है आठवें ओवर में क्रीज पर आए राशिद खान की. इस धकाड़ खिलाड़ी ने मुंबई के वानखेड़े में ऐसा तूफान उठाया की मुंबई के गेंदबाज सहम उठे. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई के खिलाफ चार विकेट भी चटकाए. जब जीटी के गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे तब राशिद ने मुंबई के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
𝐀 𝐩𝐞𝐫𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 💙#TitansFAM, use an emoji to describe this 𝙍𝙖𝙨𝙝𝙞𝙙 𝙆𝙝𝙖𝙣 𝙎𝙝𝙤𝙬 in the comments 👇#MIvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/QKxgHeKFvT
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 12, 2023
दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर है राशिद
पिछले कुछ सालों में निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी, फिरकी का जादू और उनकी बेहतरीन फील्डिंग ने उन्हें एक बड़ी पहचान दिलाई है. चाहे बल्ले से हो या गेंद से राशिद एक गेम पलटने वाले खिलाड़ी के नाम से मशहूर हैं. बेशक गुजराट टाइटन्स को हार मिली लेकिन उनका एक खिलाड़ी अंत तक अकेला लड़ता रहा. इस मैच में राशिद खान का दोहरा प्रदर्शन काफी खास था. राशिद खान ने बॉल और बल्ले दोनों से अपना योगदान दिया. पहले गेंद से राशिद ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए और महज 30 रन दिए. वहीं उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर 32 बॉल पर 79 रन की पारी खेली. राशिद की पारी में 10 छक्के शामिल रहे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.