Pele Died
Pele Death: ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल दिग्गज पेले, रिकॉर्ड 3 विश्व कप के विजेता और ‘फुटबॉल खेल’ के लीजेंड का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पेले को अब तक के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, पेले एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने तीन मौकों पर विश्व कप जीता है.
1958, 1962 और 1970 के टूर्नामेंट में ब्राजील को सफलता दिलाने में पेले का अहम भूमिका थी. इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर गोल्डन बॉल भी जीता.
मेसी-नेमार और रोनाल्डो ने पेले को दी श्रद्धांजलि
पेले दुनिया के सबसे महान और सबसे पसंदीदा फुटबॉलर में से एख थे. केवल ब्राजील नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनके फैंस की कमी नहीं थी. यही वजह है की दुनिया भर में शोक की लहर है. मौजूदा समय के तीन दिग्गज फुटबॉलर भी उनके निधन से बेहद दुखी हैं. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजील के नेमार ने पेले को श्रद्धांजलि दी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कई अवॉर्ड्स से हुए सम्मानित
फुटबॉल की विश्व शासी निकाय फीफा द्वारा ‘महानतम’ का लेबल, 1999 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा ‘एथलीट ऑफ द सेंचुरी’ का नाम दिया गया और टाइम मैगजीन की 20वीं सदी के 100 सबसे महत्वपूर्ण लोगों की सूची में शामिल पेले को 2000 में विश्व खिलाड़ी का वोट दिया गया था. वह इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल हिस्ट्री एंड स्टैटिस्टिक्स द्वारा सेंचुरी और फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी अवार्ड के दो संयुक्त विजेताओं में से एक थे. दुनिया भर में खेल के लाखों प्रशंसकों के लिए पेले पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने फुटबॉल जोगो बोनिटो को ‘सुंदर खेल’ बनाया.
तीन बार विश्व कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी
वह विश्व फुटबॉल के वास्तव में नंबर 10 खिलाड़ी थे, एक ऐसा नंबर जो अब लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे के साथ है. वह इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी और इतने अजेय थे कि कई डिफेंडरों के सामने उन्हें फाउल करना ही एकमात्र विकल्प था. बिजली सी फुर्ति, मैदान में मौजूदगी, गेम की अद्भुत समझ, जादुई ड्रिब्लिंग, विस्फोटक और शक्तिशाली शॉट… पेले एकमात्र ऐसे फुटबॉलर थे, जिन्होंने तीन बार – 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता.