Nitish Rana & Saachi Marwah
Nitish Rana wife Saachi Marwah: देश की राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा की पोल खुलने पर एक बार फिर शोर मच रहा है. महिला सुरक्षा को लेकर दिल्ली पलिस के तमाम दावों की जमीनी सच्चाई हवा हवाई है. इस बार ये मुद्दा गरमाया है साची मारवाह की वजह से, जो भारतीय क्रिकेटर और आईपीए टीम केकेआर के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी हैं.
दरअसल, दिल्ली के सड़कों पर बाइक सवाड़ों ने साची के साथ बदसलूकी की है और हद तो तब हुई जब दिल्ली पुलिस में शिकायत करने पर साची मारवाह को एक अटपटा जवाब मिला. हालांकि देर से ही सही लेकिन दिल्ली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और आरोपियों को गिरफ्तार किया.
KKR के कप्तान की पत्नी के साथ ‘बदसलूकी’
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची मारवाह द्वारा दर्ज कराए शिकायत में दिल्ली पुलिस ने ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. 4 मई को हुई इस घटना में दो युवक साची की कार का पीछा कर रहे थे और जानबूझकर उससे टकरा रहे थे.
ये भी पढ़ें: Virat vs Gambhir: कोहली की हार के बाद फिर उठा पुराना विवाद, गंभीर और नवीन ने घुमाया फैंस का माथा
#Watch: 2 men stalk & chase #KKR captain Nitish Rana's wife's car in #Delhi, she shares #video#NitishRana #SaachiMarwah #viral #news #Police
Subscribe to our YouTube page: https://t.co/bP10gHsZuP pic.twitter.com/IxYAdGZyrv
— UnMuteINDIA (@LetsUnMuteIndia) May 6, 2023
पुलिस से मदद मांगने के बावजूद, साची ने दावा किया कि उन्हें कोई मदद नहीं मिली और उसे मामले को जाने देने के लिए कहा गया क्योंकि वह सुरक्षित घर पहुंच गई थी. उन्होंने इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई और इस मामले को नजरअंदाज करने पर इंस्टाग्राम पर अपनी निराशा और गुस्सा व्यक्त किया. जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
इस घटना ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराधों की उच्च घटनाओं के लिए जाना जाता है. पुलिस के इस रवैये और पीड़ित को समय पर सहायता प्रदान करने में विफल रहने के लिए पुलिस की आलोचना की गई है. कई लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करने और तुरंत कार्रवाई की मांग करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
जानें पूरा मामला
DCP (वेस्ट) घनश्याम बंसल ने कहा कि साची के साथ यह घटना 4 मई को रात करीब 8:30 बजे हुए, जब वो अपने ड्राइवर के साथ छतरपुर से मॉडल टाउन की ओर जा रही थीं. उनकी कार कीर्ति नगर इलाके में रेड लाइट पर रुकी थी, तभी एक तेज स्पीड से एक बाइक निकली और ठीक उनकी कार के सामने आकर रोक दी.
इसके बाद बाइक पर बैठे लड़के उन्हें घूरने लगे और कार पर हाथ भी मारा. दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान पांडव नगर निवासी चैतन्य शिवम और पटेल नगर निवासी विवेक के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 18-18 साल है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.