Bharat Express

IPL 2023: जीत के बाद भी लखनऊ को लगा झटका, कप्तान केएल राहुल पर लगा जुर्माना

LSG के कप्तान केएल राहुल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

KL Rahul

Photo- Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) /Twitter

RR vs LSG IPL 2023:लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के.एल. राहुल पर जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान उनकी टीम के स्लो ओवर रेट के लिए लगाया गया है. आईपीएल ने एक बयान में बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 26वें मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राहुल की खिंचाई की गई. आईपीएल ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्लो ओवर रेट का पहला अपराध था, इसलिए राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: डबल हेडर स्पेशल में दूसरा मैच DC Vs KKR, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11, मैच प्रीव्यू और ड्रीम-11

मैच हाइलाइट्स

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच 87 रन की शुरूआती साझेदारी की थी, लेकिन आवेश खान के 3/25 और मार्कस स्टोइनिस के 2/28 की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स बुधवार को दस रन से जीत गई. काइल मेयर के 51 रन बनाने के बावजूद राजस्थान ने लखनऊ को 154/7 पर समेट दिया था.

11वें ओवर तक राजस्थान ने कोई विकेट नहीं गंवाया था और लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन स्टोइनिस ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मैच को लखनऊ के पक्ष में कर दिया. राजस्थान ने 12-17 ओवर में 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए. लखनऊ के गेंदबाजों ने राजस्थान के रनों की रफ्तार रोक दी और आस्किंग रन रेट काफी ऊपर चला गया जिसके चलते राजस्थान 20 ओवरों में 144/6 पर ही सिमट कर रह गया. लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत से अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान बनाए रखने में मदद मिली है.

Bharat Express Live

Also Read