Photo- Women's Premier League (WPL) (@wplt20)/Twitter
Gujarat Vs Mumbai WPL 2023: आज से भारत में महिला क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है. एक दशक से अधिक की अटकलों के बाद, महिला क्रिकेटरों की भारत में अपनी लीग- महिला प्रीमियर लीग होगी. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने के साथ लीग की धमाकेदार शुरुआत होने की उम्मीद है. कुछ बड़े नाम दोनों टीमों में शामिल हैं, और ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. MI का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं. उनकी टीम में नेट साइवर, हेले मैथ्यूज और पूजा वस्त्राकर जैसी धाकड़ खिलाड़ी शामिल है. गुजरात जायंट्स का नेतृत्व बेथ मूनी कर रही हैं और इसमें ऐश गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकले और स्नेह राणा जैसे कुछ बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. देखा जाए तो गुजरात के पास खतरनाक बॉलिंग अटैक है लेकिन मुंबई की टीम भी किसी मायने में कम नहीं है.
पिच रिपोर्च
डीवाई पाटिल की पिच रन स्कोरिंग में मदद करेगी. यह बल्लेबाजी की सतह है और यहां गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ेगी. 160-165 यहां एक अच्छा स्कोर हो सकता है. टॉ, जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले गेंदबाजी चुन सकती है.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात जाइंट्स: बेथ मूनी (C), सबबिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, ड्रांडिया डॉटिन, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (C), अमनजोत कौर, हेली मैथ्यूज, नैट स्कीवर, यास्तिका भाटिया, क्लो ट्रायॉन, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव, सायका इशाक
ये भी पढ़ें: WPL Opening Ceremony: धमाकेदार होगा WPL का आगाज, बॉलीवुड एक्ट्रेस लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, यहां पर देखें LIVE
ये हो सकती है आज के मैच की ड्रीम टीम
कप्तान- हरमनप्रीत कौर
उप-कप्तान – नेट साइवर
विकेटकीपर – बेथ मूनी
बल्लेबाज – मैथ्यूज, डंकले, भाटिया
ऑलराउंडर – साइवर, गार्डनर, ट्रायॉन
गेंदबाज- वस्त्रकार, राणा, अमेलिया केर
दोनों टीमों का स्क्वाड
Have a look at the Final squad for Gujarat Giants for the First- Ever WPL🤩
Comment down your strongest Playing XI for tonight👇#CricketTwitter #WPL2023 pic.twitter.com/Ap5iQEWGxg
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 4, 2023
Check out the Mumbai Indians squad heading into the WPL Opener 👇
Who would be in your Playing XI tonight? 🤔#CricketTwitter #WPL2023 pic.twitter.com/AfluRBhsAz
— Female Cricket (@imfemalecricket) March 4, 2023
देश के लिए क्यों खास है महिला लीग
ऐसा अक्सर सुनने को मिलता हैं कि भारत में क्रिकेट को एक धर्म का दर्जा दिया जाता है और खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है. मगर क्या यह दर्जा महिला क्रिकेट को भी मिला है. तो इसका जवाब शायद किसी के पास न हो. लेकिन बीते कुछ साल में महिला क्रिकेट ने फैंस का ध्यानअपनी ओर खींचा है. अब जब देश में पहली महिला लीग शुरू होने जा रही है तो भारतीय क्रिकेट टीम और BCCI को उम्मीद है कि अब महिला क्रिकेट को देश में नई पहचान मिलने वाली है.