Bharat Express

Holi है… WPL में रन के बाद बरसे रंग, महिला क्रिकेटर पर चढ़ा होली का सुरूर

Happy Holi 2023: होली का खुमार सिर्फ हिंदुस्तानियों ही नहीं बल्कि विदेशियों पर भी चढ़ चुका है. इसका सबसे बड़ा सबूत है WPL में हिस्सा ले रही विदेशी खिलाड़ी हैं.

WPL 2023

WPL 2023

Holi Special: होली का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है और ऐसे में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) की टीमें और खिलाड़ी इससे दूर कैसे रह सकते हैं. सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने होली मनाने और रंगों से खेलने में खुद को शामिल किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स, विशेष रूप से तीन टीमें, जिनका मंगलवार, 7 मार्च को कोई मैच नहीं था. उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों सहित अपने होटलों में धूमधाम से होली सेलिब्रेट किया. हालांकि स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी को देखकर कुछ  ऐसा लग रहा था कि वो होली के रंग में खूब ज्यादा रंगी थीं.

महिला क्रिकेटर पर चढ़ा होली का सुरूर

दरअसल उत्सव के बाद, पेरी चिंतित थी कि क्या होली का रंग स्थायी है क्योंकि वह दो बार धोने के बाद भी अपने बालों में गुलाबी रंग से छुटकारा नहीं पा सकी थी. पेरी, जो आरसीबी के लिए बुधवार, 8 मार्च को मैच खेलेंगी. उन्होंने अपनी चिंता के साथ अपने गुलाबी बालों की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम पर साझा की. प्रशंसकों के सुझावों में शामिल था कि उसे होली खेलने से पहले थोड़ा तेल लगाना चाहिए था, जबकि एक ने कहा कि उसे पूरी तरह से रंग से छुटकारा पाने में एक या दो सप्ताह तक का समय लग सकता है.

RCB को जीत की तलाश

होली के जश्न के बीच पेरी और पूरे RCB टीम का ध्यान अपनी पहली जीत की ओर है. क्योंकि फ्रैंचाइज़ी पहले ही कुछ गेम हार चुकी है. सितारों से सजी आरसीबी पहले दो मैचों में अब तक फॉर्म में नहीं दिखी है. जिसमें गेंदबाज रन बटोर रहे हैं और बल्लेबाज सस्ते में आउट हो रहे हैं. लेकिन बुधवार का दिन उन्हें गुजरात की कमजोर टीम के खिलाफ खाता खोलने का मौका देगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read