Photo- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets)/Twitter
RCB vs RR, IPL 2023: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस की तीसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक बड़े टोटल तक पहुंचने में मदद की.
दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार अर्धशतक जड़े. फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. वहीं, मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रन जड़े. हालांकि अंतिम ओवरों में राजस्थान ने एक बार फिर दमदार कमबैक किया और लगातार विकेट चटकाया. फाफ और मैक्सवेल के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाई जरूर मगर तब तक आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल सेट कर लिया था. 20 ओवर के बाद आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन की अपनी तीसरी फिफ्टी जमाई है. उन्होंने 27 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया. यह मैक्सवेल की ओवरऑल 16वीं हाफ सेंचुरी भी है. वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी लगातार रन बना रहे हैं और ऑरेंड कैप पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं.
Average score batting first at the Chinnaswamy for day games is 165!