Bharat Express

IND vs BAN 2nd Test: भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा के बाद ये तेज गेंदबाज भी टीम से बाहर

रोहित रिहैब जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बीसीसीआई की चयन समिति ने अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा की जगह पहले ही नामित कर दिया है, और दूसरे टेस्ट में भी वो टीम के साथ बने रहेंगे.

Team India

Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter

Rohit Sharma Ind Vs Ban 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, जो उन्हें ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी. बीसीसीआई ने कहा, ‘मेडिकल टीम का मानना ​​है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए, तभी भारतीय कप्तान पूरी तरह फट होकर बल्लेबाजी और फील्डिंग कर सकेंगे.’

बता दें, रोहित रिहैब जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. बीसीसीआई की चयन समिति ने अभिमन्यु ईश्वरन को रोहित शर्मा की जगह पहले ही नामित कर दिया है, और दूसरे टेस्ट में भी वो टीम के साथ बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अर्जेंटीना की सड़कों पर जश्न का माहौल, भीड़ नहीं सैलाब… ये वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

रोहित शर्मा के अलावा तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं, जिनकी मांसपेशियों में खींचाव आया है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड: केएल राहुल (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

टीम इंडिया की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने पर…

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. इस जीत ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बंपर फायदा दिया था. वहीं साउथ अफ्रीका कि हार के बाद भारत टेबल में टॉप-2 में आ गया है. अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीतने में कामयाब होती है तो मेहमान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के टिकट के और करीब आ जाएगी.

बात अगर पहले टेस्ट मैच की करे तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के आगे मेजबान टीम ने सरेंडर कर दिया था. न बांग्लादेशी अटैक कुछ कर पाई और ना हीं बल्लेबाजों को मौच बचाने का मौका भारतीय गेंदबाजों ने दिया. बतौर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, पुजारा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. जबकि गेंदबाजों में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों के होश उड़ाए. उम्मीद है कि भारत दूसरे मैच में भी इस प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हो.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read