Bharat Express

B’Day Special: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज है कई स्पेशल रिकॉर्ड्स, डबल सेंचुरी मारने में माहिर, इनकी लव स्टोरी भी है खास

ROHIT SHARMA THE CAPTAIN: 2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी आज सिर्फ क्रिकेट सबसे लंबे प्रारूप ही नहीं, बल्कि तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान है.

Rohit Sharma Birthday

Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter

Rohit Sharma Birthday: 30 अप्रैल 1987, वो तारीख़ है जब भारतीय क्रिकेट के ‘हिटमैन’ का जन्म हुआ था. ये तारीख़ हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है. आज मुंबई का ये लड़का 36 साल का हो गया. अपने अब तक के सफर में रोहित शर्मा ने काफी कुछ देखा. लेकिन आज रोहित टीम इंडिया के कप्तान हैं और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में उनकी गिनती होती हैं.

आपने अक्सर मैच की कमेंट्री के दौरान सुना होगा… ‘फीकी पड़ जाती है हर बॉलर के बॉल की धार, अपने रोहित शर्मा की बैटिंग है इतनी दमदार’. जब रोहित का बल्ला मैदान पर चलता है तो कमेंटेटर भी उनकी तारीफ करते-करते थक जाते हैं लेकिन रोहित का बल्ला नहीं रुकता. शायद इसलिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के लिए दिग्गज बल्लेबाजों का पसीना छूट जाता है, वहीं रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम एक या दो नहीं बल्कि तीन दोहरे शतक है.

ये भी पढ़ें: IPL: मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट की पारी बेकार, मयंक मारकंडे ने पलटा मैच, SRH ने रोमांचक मुकाबले में DC को हराया

‘हिटमैन’ के नाम दर्ज है कई स्पेशल रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार शतक हैं। वह इस फॉर्मेट में चार शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा किसी एक वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए थे. रोहित शर्मा ने छह बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं.

वह छह आईपीएल जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने वाले कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार चैंपियन बनी है.

इनकी लव स्टोरी भी है खास

रोहित भले ही मैदान पर गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं, लेकिन अपनी वाइफ रितिका के प्यार के यॉर्कर में क्लीन बोल्ड हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की किसी रोमांटिक मूवी से कम नहीं है रोहित और रितिका की लव स्टोरी. रोहित ने रितिका को घुटने के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया. रोहित के इस प्रपोजल का रितिका को कोई भी अंदाजा नहीं था. हालांकि, उन्होंने रोहित को हां में जवाब दिया. अब ये कपल काफी फेमश है और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read