Bharat Express

VIDEO: 3 साल बाद मिला IPL डेब्यू का मौका, रोहित शर्मा ने पहनाया Arjun Tendulkar को डेब्यू कैप

IPL 2023: अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया.

MI vs KKR

Photo- Mumbai Indians (@mipaltan)/ Twitter

IPL 2023, Arjun Tendulkar: 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बहुप्रतीक्षित आईपीएल की शुरुआत की. इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में डेब्यू का मौका मिला. मुंबई इंडियंस के मेंटॉर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को रोहित शर्मा ने एमआई कैप सौंपी. MI ने अर्जुन को प्लेइंग-11 में अरशद खान की जगह लिया.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर एमआई द्वारा खरीदा गया था और आईपीएल 2023 के लिए बरकरार रखा गया था. अर्जुन को पहली बार एमआई ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा था. बता दें डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने 2 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 17 रन दिए.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जूनियर के उंगली दिखाने पर भड़के राणा जी, गुस्से में मैदान पर खो बैठे आपा, मारने के लिए उठाया बल्ला और दी गाली

आईपीएल 2023 में अर्जुन का इंतजार खत्म हुआ. 2 मैच हारने के बाद मुंबई ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया. इससे पहले वो मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए नजर आए थे. बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

KKR: रहमनुल्लाह गुरबाज (WK), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (C), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.

MI: ईशान किशन (WK), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव (C), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ और डुआन जानसेन.

Also Read