Bharat Express

IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर चल रही SRH को लगा बड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर पूरे सीजन से बाहर

SRH ने ट्वीट किया, ‘वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग चोट के कारण IPL 2023 के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे”.

Washington Sundar

Washington Sundar, IPL 2023

Washington Sundar ruled out of IPL 2023: “गरीबी में आटा गीला” होना, किसे कहते हैं ये कोई जाकर सनराइजर्स हैदराबाद से पूछे क्योंकि पहले ही IPL 2023 में संघर्ष करती नजर आ रही SRH को एक बड़ा झटका लगा है. IPL 2023 पॉइंट्स टेबल में SRH 9वें नंबर पर है. अब इस टीम के लिए हारना मना है. मगर हैदराबाद की किस्मत इन दिनों उनके खेल से भी ज्यादा बुरी है. दरअसल, SRH ने ये जानकारी दी है कि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इंजर्ड है और पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

SRH को लगा बड़ा झटका

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये एक बड़ा झटका है. सुंदर के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा. वह अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी कौशल से कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पाए. पहले छह मैचों में उनको कोई विकेट नहीं मिला. हालाकि, सुंदर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लय हासिल की और 24 देकर 3 विकेट लिए. इसी मैच में 24 वर्षीय बल्ले से काफी उपयोगी थे. उन्होंने 15 गेंदों में 24 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान से CSK चाहेगी ‘बदला’, अपने ही घर में दूसरी हार की फजीहत से RR को है बचना, जानें मैच प्रीव्यू

सनराइजर्स ने ट्वीट कर दी जानकारी

एसआरएच ने गुरुवार को ट्वीट किया, घुटने में चोट की वजह से वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. इस सीजन में सात मैचों में सुंदर ने 60 रन बनाए और तीन विकेट लिए. 2016 के चैंपियन एसआरएच सात मैचों में केवल दो जीत के साथ तालिका में नौवें स्थान पर हैं. वे 29 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेंगे.

INPUT-आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read