Bharat Express

Umran Malik: कश्मीर एक्सप्रेस की 155 kph की रफ्तार पहुंचा रही है टीम इंडिया को नुकसान! ये है कारण

किसी भी फॉर्मेट में डेथ ओवर्स काफी मायने रखता है. खासकर टी20 फॉर्मेट में, मगर उमरान मलिक ने दूसरे मुकाबले में 4 ओवर में 12 की इकोनॉमी से 48 रन लुटाए. वहीं सबसे बड़ी चोट उन्होंने 18वें ओवर में दी जब उन्होंने इस ओवर में 21 रन दे दिए थे.

Umran Malik

Umran Malik

Umran Malik: टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को नई रफ्तार देने वाले उमरान मलिक अपनी ही टीम के काम नहीं आ रहे. बल्कि वो टीम इंडिया की टेंशन और बढ़ा रहे हैं. 149 kph, 150 kph, 155 kph… ये रफ्तार है कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक की. टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद उनकी सबसे तेज गेंद 155 kph की है. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में भी वो अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को खूब डरा रहे हैं. मगर उस रफ्तार का क्या फायदा, जो अपनी टीम को जीत ही नहीं दिला पाए.

रनों पर लगाम लगाना ज्यादा जरूरी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उमरान ने तीन विकेट लिए. विकेट के तौर पर ये आंकड़ें जरूर अच्छे हैं. मगर अब उनके रन देखिए, उनकी इकोनॉमी पर नजर डालिए, तब आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. उन्होंने 4 ओवर में अहम मौके बहुत रन लुटाए जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.

ये भी पढ़ें: Team India: 19वें ओवर ने फिर डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, कैसे इस मुसीबत से पीछा छुड़ाए भारत?

एक ओवर में 21 रन दिए

किसी भी फॉर्मेट में डेथ ओवर्स काफी मायने रखता है. खासकर टी20 फॉर्मेट में. मगर उमरान मलिक ने दूसरे मुकाबले में 4 ओवर में 12 की इकोनॉमी से 48 रन लुटाए. वहीं सबसे बड़ी चोट उन्होंने 18वें ओवर में दी जब उन्होंने इस ओवर में 21 रन दे दिए थे.

मैच हाइलाइट्स

तीन मैच की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है. दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने धमाकेदार वापसी करते हुए भारत को ‘चारो खाने चित्त’ किया. टीम इंडिया की न गेंदबाजी चली और नां ही बल्लेबाजी. बची कुची कसर नो बॉल्स और दासुन शनाका की तूफानी बल्लेबाजी ने पूरी कर दी. श्रीलंका ने भारत को पुणे में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 16 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम 190 रन ही बना सकी. भारत की ओर से केवल सूर्या, अक्षर पटेल और शिवम मावी के बल्ले से रन निकले.

टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण खराब गेंदबाजी थी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को खूब धोया. हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने काफी हद तक विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लगाया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शुरुआत से अंत तकर रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी. जिसमें सबसे बड़ा योगदान श्रीलंकाई कप्तान का रहा.

Also Read