Bharat Express

SRH vs DC: सुंदर की खौफनाक गेंदबाजी, एक ही ओवर में पलट दिया पूरा खेल

DC vs SRH: सुंदर ने अपने इस कमाल के ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए और दिल्ली की कमर तोड़ दी.

SRH vs DC

Photo- SunRisers Hyderabad (@SunRisers)/Twitter

Washington Sundar, IPL 2023: आईपीएल 2023 में वाशिंगटन सुंदर पहले 6 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. 6 मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका, मगर एक मुकाबले में ही इस खिलाड़ी ने सारी कसर पूरी कर ली. वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को हिलाकर रख दिया.

पहले 6 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद का यह ऑलराउंडर, कुछ कमाल नहीं कर सका. लेकिन महज 3 मिनट में कहानी पलट दी. सनराइजर्स हैदराबाद के 8.75 करोड़ के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने समवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक ओवर में 3 विकेट लेकर सबको चौंका दिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2023: सैलरी 8 करोड़ रुपये, मगर नहीं मिल रही प्लेइंग-11 में जगह, इस बल्लेबाज पर टूटने वाली है आफत!

एक ओवर में पलट दिया गेम

सुंदर जब गेंदबाजी करने आए, तब तक डीसी का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन था. दिल्ली के कप्तान वॉर्नर क्रीज पर थे, हैदराबाद के खिलाफ वो वॉनर एक बड़ी पारी खेल सकते थे क्योंकि वो शानदार फॉर्म में है. खौफनाक साबित हो सकते थे. मगर सुंदर ने सबसे पहले उनका ही बल्ला शांत कराया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

सुदंर ने अपने 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले वॉर्नर को आउट किया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज खान को पवेलियन की राह दिखाई. जबकि इस ओवर की आखिरी गेंद पर अमन खान को आउट किया. इस एक ओवर में ही दिल्ली की टीम सरेंडर करती नजर आई. बता दें सुंदर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए.

हैदराबाद के सामने 145 रन का लक्ष्य

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर जारी है.दोनों ही टीमों के लिए जीत बेदह जरूर है क्योंकि पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का हाल बहुत खराब है. ये टीम टेबल में सबसे लास्ट स्टैंड पर है. टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले बल्लेबाजी चुनी है. मगर हैदराबाद की खतरनाक गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किय. अक्षर पटेल और मनीष पांडे ने दिल्ली को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया. दिल्ली ने हैदराबाद के सामने 145 रन का छोटा लक्ष्य सेट किया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read