Bharat Express

फाइनल में हार के साथ खत्म हुआ करियर, अपने आखिरी मैच के बाद Sania Mirza ने दी इमोशनल स्पीच

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन में आखिरी मैच खेलने के बाद भावुक हो गईं.

Sania Mirza

Sania Mirza

Australian Open 2023: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन की मिश्रित युगल उपविजेता के रूप में अपने ग्रैंड स्लैम करियर का समापन किया. सानिया और उनके भारतीय जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को मेलबर्न पार्क में मिश्रित युगल फाइनल में ब्राजील की जोड़ी लुईसा स्टेफनी और राफेल माटोस से हार का सामना करना पड़ा. सानिया और बोपन्ना को स्टेफनी और माटोस ने लगातार सेटों में 7-6(2), 6-2 से हराया. ब्राजीली जोड़ी अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रही थी.

अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम मुकाबले में रो पड़ीं सानिया

सानिया ने अपना पहला मेजर खिताब 2009 में मेलबर्न पार्क में महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाकर जीता था. उन्होंने अपने शानदार ग्रैंड स्लैम करियर का समापन मेलबर्न पार्क में ही किया. सात साल बाद 2016 में सानिया ने स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनायी और टॉप सीड खिलाड़ी के रूप में महिला युगल खिताब जीता.

ऑस्ट्रेलिया के बाहर सानिया ने चार और ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. उन्होंने हिंगिस के साथ 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता. उन्होंने 2012 में भूपति के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब और 2014 में ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन का खिताब जीता.

ये भी पढ़ें: IND vs JAP Hockey WC: गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की धमाकेदार जीत, एशियन गेम्स चैंपियन जापान को 8-0 से रौंदा

आंखों से आंसू पोछते हुए दी इमोशनल स्पीच

भावुक नजर आ रही सानिया ने कहा, “मेरे प्रोफेशनल करियर की शुरूआत 2005 में मेलबर्न में हुई थी जब मैं 18 साल की खिलाड़ी के रूप में तीसरे दौर में सेरेना विलियम्स से खेली.” उन्होंने कहा, यह 18 साल पहले था. मेरे पास यहां बार-बार आकर खेलने और कुछ खिताब जीतने का मौका रहा. इस बार फाइनल में हम जीत नहीं पाए लेकिन अपने ग्रैंड स्लैम करियर को समाप्त करने के लिए इससे बेहतर स्थान और व्यक्ति और कोई नहीं था.

सानिया ने साथ ही कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने बच्चे के सामने ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलूंगी लेकिन यह मेरे लिए बहुत खास मौका है कि मेरा चार वर्षीय बेटा और मेरे माता-पिता तथा रोहन की पत्नी यहां हैं. बोपन्ना 2017 के फ्रेंच ओपन खिताब के बाद अपना दूसरा मिश्रित युगल खिताब चाहते थे लेकिन उपविजेता रह जाने के बाद उन्होंने सानिया की जमकर तारीफ की.

बोपन्ना ने कहा, सानिया के साथ खेलना खास रहा. हमने अपनी पहली मिश्रित युगल जोड़ी तब बनायी थी जब वह 14 साल की थी और हमने खिताब जीता था. उन्होंने कहा, आज हमने रोड लेवर एरेना में अपना आखिरी मैच खेला. दुर्भाग्य से हम खिताब नहीं जीत पाए लेकिन सानिया को भारतीय टेनिस की सेवा करने और एक-दूसरे को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. सानिया ने इस महीने के शुरू में घोषणा कर दी थी कि वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास ले लेंगी.

Bharat Express Live

Also Read