Sarfaraz Ahmed/Photo: Screenshot
PAK vs NZ: सरफराज अहमद टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को मोहम्मद रिजवान की जगह चुना गया था. खास बात ये रही की सरफराज (Sarfaraz Ahmed) उम्मीदों पर कायम हुए और अब नए सपनों की दौड़ का लुत्फ उठा रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में सभी उम्मीदों को पार कर दिया और 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक शानदार शतक बनाया. चौथी पारी में एक शतक को हमेशा उच्च दर्जा दिया जाता है और सरफराज ने शानदार पारी खेलते हुए ये मुकाम पार किया.
सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
सरफराज के शतक लगाने के बाद उनकी पत्नी और उनके परिवार के सदस्य भावुक हो गए. उनकी पत्नी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और फूट-फूट कर रोने लगी. 9 साल के लंबे इंतजार के बाद सरफराज ने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा था. साथ ही, यह पाकिस्तान में उनका पहला टेस्ट शतक था. सरफराज को 2019 में टेस्ट कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: B’Day Special: भारत को सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाला कैप्टन, ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से मशहूर है ये खिलाड़ी
This moment 💚
Sarfaraz delivers on his home ground 👏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/LoIPI9HrcG
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2023
मैच हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में मैच के पांचवे दिन का खेल खत्म होने तक 304 रन ही बना पाई. जिसके बाद ये मैच ड्रॉ पर खत्म किया.
सरफराज को 2019 में टेस्ट कप्तान के पद से बर्खास्त कर दिया गया था और उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था. उन्होंने अपनी जगह साइड में बनाए रखने में कामयाबी हासिल की लेकिन रिजवान की मौजूदगी का मतलब था कि उन्हें मौका नहीं मिला. रिजवान, जिन्हें पिछले 2 वर्षों में बाबर की अनुपस्थिति में टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला, रन के लिए संघर्ष करते रहे और टीम प्रबंधन ने उन्हें अंतिम एकादश से बाहर कर दिया. सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में महत्वपूर्ण 86 रन बनाए. हालांकि, उनका शतक टीम को जीताने में काम नहीं आया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.