Photo- BCCI (@BCCI)/ Twitter
IND vs NZ 1st ODI Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रिकॉर्ड 208 रनों की पारी खेली. गिल का ये वनडे में तीसरा और लगातार दूसरा शतक था. गिल के अलावा भारतीय पारी के दूसरे टॉप स्कोरर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रहे जिन्होंने 34 रन बनाए. 350 रन के पहाड़ से लक्ष्य का सामना करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने अपने शुरुआती 131 रन पर खो दिए लेकिन माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर ने 7 वें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुँचा दिया था. लेकिन इंडिया आखिरी ओवरों में मैच में वापस आई और न्यूजीलैंड को 337 रनों पर समेटते हुए 12 रनों से जीत हासिल की. इंडिया ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.
आईए जानते हैं मैच की 5 बड़ी घटनाओं के बारे में…
गिल ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने तीन रिकॉर्ड्स बनाए. वे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने. गिल की ये वनडे की 19 वीं पारी थी इस दौरान 1000 रन पूरा करते ही उन्होंने वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान इंजमाम की बराबरी की तो कोहली और धवन को पीछे छोड़ा.
गिल अब इंडिया के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ओवर ऑल रिकॉर्ड्स पाकिस्तान के फखर जमान (18 मैच में 1000 रन) के नाम है.
2️⃣0️⃣8️⃣ runs
1️⃣4️⃣9️⃣ balls
9️⃣ sixes 🔥A monumental double-century from @ShubmanGill makes him the Player of the Match as #TeamIndia register a 12-run victory in the first #INDvNZ ODI 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/HSCROoJfPi
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
पंड्या के बोल्ड होने पर विवाद
मैच के दौरान उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई जब 28 रन के स्कोर पर हार्दिक पंड्या को बोल्ड करार दिया गया. रिप्ले में साफ दिखाई दे रहा था कि विकेट विकेटकीपर टॉम लैथम के ग्लब्स से लगकर विकेट की लाईट जली थी बावजूद इसके थर्ड अंपायर ने हार्दिक को आउट करार दिया. टेक्नॉलजी के युग में इस तरह की अंपायरिंग अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए शर्मनाक है.
Was Hardik Pandya really out ??#CricketTwitter looks like keeper gloves hit bells .. pic.twitter.com/2ycbZzCDX4
— Paresh Deshmukh (@PareshD12462540) January 18, 2023
ईशान ने दुहराया लैथम कांड
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान इंडियन विकेटकीपर ईशान कीशन ने भी वही काम करने की कोशिश की जो टॉम लैथम ने हार्दिक पंड्या के साथ किया था. किशन ने ये काम किसी और के साथ नहीं बल्कि लैथम के खिलाफ उनकी पारी के पहले ही गेंद पर किया. दरअसल, लैथम क्रीज पर उतरे ही थे. कुलदीप यादव की गेंद को उन्होंने लेग की तरफ खेला. इतने में किशन ने अपने ग्लव्स से लैथम की गिल्ली उड़ा दी और आउट की जोरदार अपील की. लेकिन थर्ड अंपायर ने लैथम को नॉट आउट करार दिया.
https://twitter.com/minibus2022/status/1615709869704900608?s=20&t=Eaedcg2IsIK8mvjWMhg_Mw
सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी
पूरे मैच में अगर किसी गेंदबाज ने अपना प्रभाव छोड़ा तो वो थे मोहम्मद सिराज. अपने शानदार फॉर्म को इस मैच में भी बरकरार रखते हुए सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 46 रन देते हुए 4 विकेट लेकर इंडिया की जीत में बड़ी भमिका निभाई.
The @mdsirajofficial effect! 🔥🔥
Middle stump out of the ground 👌
Live – https://t.co/IQq47h2W47 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/mxYajNShmC
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
माइकल ब्रेसवेल का तूफानी शतक बेकार
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रन की तूफानी पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और न्यूजीलैंड 12 रन से मैच हार गई.
On to Raipur. The teams leave Hyderabad today ahead of ODI 2 on Saturday. #INDvNZ 📷 = BCCI pic.twitter.com/nrMwjcfwLB
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 19, 2023
ब्रेसवेल ने 7 वें विकेट के लिए मिचेल सैंटनर 57 के साथ 162 रनों की साझेदारी भी की. इस साझेदारी ने इंडिया की सांसे अटका दी थी लेकिन सिराज ने इस जोड़ी को तोड़कर इंडिया की जीत की राह खोली.