Bharat Express

VIDEO: ‘ये तो बस शुरुआत है’, रिलीज के बाद WPL के ऑफिशियल एंथम ने मचाई धूम

WPL का ऑफिशियल एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ शनिवार 4 मार्च को लांच हुआ.

Women IPL

Women IPL

WPL 2023 Official Anthem: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का ओपनिंग सीजन 4 मार्च से शुरू होने वाला है. उद्घाटन मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के आगाज से पहले BCCI ने WPL का ऑफिशियल एंथम जारी किया. इस गाने का टाइटल है  ‘ये तो बस शुरुआत है’,  WPL के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक खास वीडियो शेयर किया.  उसके कैप्शन में लिखा, ‘जागी हुई शक्ति अब मेरे पास है, देखो अभी, ये तो बस शुरुआत है! एंथम लिरिक्स वीडियो के साथ गाएं और 4 मार्च से WPL को ट्यून करना न भूलें.’ BCCI सचिव जय शाह और WPL ने एंथम सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ महिला क्रिकेट और समय के साथ स्पोर्ट के डेवलपमेंट के बारे में बता रहा है. एंथम विमेंस क्रिकेट की भावना को व्यक्त कर रहा है. इस गाने की बात करे तो शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने इस एंथम में अपनी आवाज दी. वहीं, दो मिनट के इस एंथम के वीडियो में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा समेत कई विमेन क्रिकेटर भी नजर आई. कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गया और फैंस को ये वीडियो खूब पंसद आ रहा है. WPL का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. सभी मैच मुंबई में दो स्थानों- ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मैच 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है.

ये भी पढ़ें: WPL 2023: ‘अडानी vs अंबानी’, आज होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज, देखें कैसी हो सकती है ड्रीम-11 टीम

आज होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज

आज से भारत में महिला क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है. एक दशक से अधिक की अटकलों के बाद, महिला क्रिकेटरों की भारत में अपनी लीग- महिला प्रीमियर लीग होगी. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात जाइंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने के साथ लीग की धमाकेदार शुरुआत होने की उम्मीद है. कुछ बड़े नाम दोनों टीमों में शामिल हैं, और ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. MI का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं. उनकी टीम में नेट साइवर, हेले मैथ्यूज और पूजा वस्त्राकर जैसी धाकड़ खिलाड़ी शामिल है. गुजरात जायंट्स का नेतृत्व बेथ मूनी कर रही हैं और इसमें ऐश गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकले और स्नेह राणा जैसे कुछ बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं. देखा जाए तो गुजरात के पास खतरनाक बॉलिंग अटैक है लेकिन मुंबई की टीम भी किसी मायने में कम नहीं है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read