Bharat Express

VIDEO: नन्ही क्रिकेटर ने खेले अजब-गजब शॉट्स, सचिन-जय शाह भी हुए मुरीद

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नन्ही बच्ची ताबड़तोड़ हिट्स लगाती नजर आ रही है. ये बच्ची विकेट के चारों ओर शॉट्स खेल रही है.

VideoGrab

Photo- VideoGrab

Viral Video: भारतीय महिला क्रिकेट का नया दौर शुरू हो चुका है. WPL 2023 की नीलामी सोमवार को हुई जिसमें कई क्रिकेटरों पर करोड़ों रुपये की बारिश हुई. सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं. जिन्हें बैंगलोर ने 3.40 करोड़ की भारी भरकम कीमत में खरीदा. अब इस नीलामी के बाद सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो वायरल हो रहा है जिसने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) का दिल जीत लिया. इस वीडियो को जय शाह और सचिन दोनों ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

सचिन-जय शाह भी हुए मुरीद

दरअसल इस वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची शानदार क्रिकेट खेलती नजर आ रही है. यह लड़की विकेट के चारों ओर शॉट खेल रही है।.इस लड़की की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव की तरह दिखती है. इस बच्ची के शॉट देखकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि महिला क्रिकेट अच्छे हाथों में है. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक छोटी बच्ची के क्रिकेट कौशल को देखकर हैरान हूं.’ आइए हम अपने युवा एथलीटों को कल का गेम चेंजर बनने के लिए सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करें.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर भी इस नन्ही बच्ची के शॉट्स देखकर उसके फैन हो गए थे. सचिन ने लिखा, ‘कल ही नीलामी हुई और आज मैच भी शुरू हो गया. क्या बात है आपकी बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया.

ये भी पढ़ें: Jemimah Rodrigues: पाकिस्तान को हराने वाली इस खिलाड़ी पर जमकर बरसा पैसा, थामा दिल्ली कैपिटल्स का हाथ

भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. वर्ल्ड क्रिकेट में महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाने के इरादे से भारत में महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है. पहले सीजन के लिए ऑक्शन खत्म हो गया है. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली खिलाड़ी बनीं. मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ में खरीदा. वहीं, ऑक्शन की दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था.

हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा जो उम्मीद से थोड़ा कम है. ऑक्शन की सबसे खास बात रही टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स पर दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये लुटाए. भारतीय सलामी बल्लेबाज और अंडर-19 टी-20 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. वहीं विदेशी खिलाड़ी की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एशले गार्डनर सबसे आगे रहीं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read