Bank Alert: देश के दो बड़े निजी बैंकों ने अपनी सर्विस चार्ज में बदलाव करने का फैसला लिया है. अगर आप इन बैंकों के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. बैंकों के ग्राहक नए चार्जेज का ध्यान रखें. क्योंकि एक्सिस और कैनरा बैंक इसी माह अपने सर्विस चार्ज में इजाफा करने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस बार आरबीआई ने रेपो रेट में कोई इजाफा नहीं किया है. लेकिन इसके बावजूद भी कैनरा और एक्सिस बैंक ने अपने सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.
केनरा बैंक के नए शुल्क क्या हैं?
केनरा बैंक ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट और नॉन-बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट अकाउंट में वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए सेवा शुल्क में संशोधन किया है. निजी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक संशोधित शुल्क 20 सितंबर 2022 से लागू होंगे.
बैंक में किसी अन्य बैंक के बीसीए के माध्यम से किए गए वित्तीय लेनदेन (नकद जमा या फंड ट्रांसफर) पर प्रति लेनदेन 30 रुपये और जीएसटी लगेगा. वहीं, गैर-वित्तीय लेनदेन पर 6 रुपये जीएसटी लगेगा. दूसरी ओर, केनरा बैंक के बीसीए के माध्यम से नकद निकासी पर प्रति लेनदेन 25 रुपये और जीएसटी लगेगा. ऐसे में गैर-वित्तीय लेनदेन पर शून्य शुल्क लगेगा.
ये भी पढ़ें- Income Tax Benefits To Senior Citizens: सीनियर सिटीजन को मिलते हैं कई तरह के टैक्स बेनेफिट्स, जानिए डिटेल्स
एक्सिस बैंक में भी बदलाव
वहीं, एक्सिस बैंक ने सैलरी और सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए सर्विस चार्ज में भी बदलाव किया है. बैंक ने विभिन्न सेवाओं पर शुल्क में संशोधन किया है. ऐक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ऐक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एवरेज बैलेंस की जरूरत, मिनिमम एवरेज बैलेंस न बनाए रखने, फ्री कैश ट्रांजैक्शन लिमिट, डीडी एश्योरेंस फीस आदि में बदलाव किए गए हैं, सेविंग्स या सैलरी या ट्रस्ट अकाउंट्स के लिए टैरिफ स्ट्रक्चर में बदलाव किया जा रहा है 1 अप्रैल, 2023 से.
प्रेस्टीज बचत खातों के लिए न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता को औसत तिमाही शेष रु.75,000 से बदलकर औसत मासिक शेष रु.75,000 कर दिया गया है. इससे पहले, औसत मासिक शेष न रखने पर न्यूनतम राशि 7.5 प्रतिशत थी. वहीं, अब इसे बराबर कर दिया गया है. वहीं, इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने 20 मई, 2022 से आरटीजीएस और एनईएफटी शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था. वहीं, बैंक ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) ई-मैनडेट शुल्क में भी बढ़ोतरी की थी.