Bharat Express

दिल्ली की लाखों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब हर महीने इस तारीख से खाते में आ सकते हैं 2500 रुपये, जानिए किसे मिलेगा लाभ?

Delhi Women 2500 Rupees Scheme: दिल्ली की महिलाओं को कब से मिलने शुरू हो जाएंगे 2500 रुपये. खुद पीएम मोदी ने इस बारे में दी थी जानकारी. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.

Delhi Rs 2500 scheme

दिल्ली 2500 रुपये योजना

Delhi Women 2500 Rupees Scheme: दिल्ली की सत्ता में भाजपा की सरकार ने 27 साल बाद वापसी की है. दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा से पहली बार जीतकर आई 50 साल की रेखा गुप्ता ने दिल्ली की 9वीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ भी ले ली है. वहीं, अब जब दिल्ली को अपना मुख्यमंत्री मिल चुका है तो चर्चा इस बात की भी तेज हो गई है कि बीजेपी सरकार बनने के बाद अब दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे? तो चलिए जानते हैं इस पर सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा है?

क्या है 2500 रुपये वाली स्कीम?

दरअसल, दिल्ली में चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान हर पार्टी तमाम वादे कर रही थी जिसमें से बीजेपी द्वारा एक ये वादा किया गया था कि दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये की राशि हर महीने दी जाएगी. ऐसे में लाजमी है कि अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार है तो महिलाओं को दिए गए वादे को पूरा करने का समय है.

कब से आएंगे महिलाओं के खाते में पैसे?

बता दें दिल्ली की महिलाओं को भाजपा ने चुनाव से पहले हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैली के दौरान इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को महिलाओं को 2500 रुपये की पहली किस्त मिल जाएगी. यानी अगले महीने से दिल्ली की महिलाओं के लिए यह योजना शुरू हो सकती है. बता दें फिलहाल इसे लेकर दिल्ली की नई सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: अमृत स्नान से पहले रेलवे का बड़ा फैसला, 36 ट्रेनें रद्द… कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं कैंसिल? देखें पूरी लिस्ट

किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ?

बता दें सरकार की ओर से जो भी योजनाएं लाई जाती हैं. उनका ज्यादातर लाभ जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है. दिल्ली भाजपा सरकार की ओर से फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि इस योजना को लेकर क्या पत्रताएं और क्या क्राइटेरिया होगा. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सरकार की इस योजना का लाभ दिल्ली की लाखों महिलाओं को मिलेगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read