Bharat Express

Indian Railways: बच्चों की यात्रा को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव! अब पहले से ज्यादा आरामदायक होगा सफर

Indian Railways: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रा को लेकर बदलाव करता रहता है. इस बार बच्चों के सफर को लेकर बदलाव किया है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा.

इंडियन रेलवे

Indian Railways IRCTC: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के बदलाव करता है. इसी कड़ी में रेलवे ने ट्रेन में बच्चों के सफर को लेकर बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने यात्रा को और आसान और आरामदायक बना दिया है. यह पहले से ज्यादा सिक्योर भी हो गया है. अगर आप भी अपने बच्चों के साथ ट्रेन में सफर (Child Journey in Train) करने जा रहे हैं तो आपको इस बदलाव के बारे में जान लेना चाहिए.

कुछ समय पहले ट्रेन में ट्रायल के तौर पर बेबी बर्थ की सुविधा शुरू की गई थी. रेलवे ने इसे लेकर बदलाव किया है. इसी बदलाव के तहत अब इस सीट को नए डिजाइन (बेबी बर्थ न्यू डिजाइन) में पेश किया गया है. यह नया डिजाइन पहले से ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित है.

दूसरा ट्रायल जल्द शुरू होगा

बच्चे के जन्म को लेकर ट्रेनों में जल्द ही दूसरा ट्रायल शुरू होने जा रहा है. इसकी सफलता के बाद जल्द ही सभी ट्रेनों में बच्चे के जन्म की सुविधा दी जाएगी. बेबी बर्थ का कॉन्सेप्ट तैयार करने वाले नितिन देवरे ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान मां और बच्चे की बर्थ पर कम जगह होने से परेशानी होती थी. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए बेबी बर्थ तैयार किया गया है.

पहले ट्रायल में कई कमियां

बच्चे के जन्म का ट्रायल साल 2022 में शुरू किया गया था, जिसके बाद कई कमियां सामने आईं. इसके बाद फिर से बेबी बर्थ की कमियों को दूर करने का काम किया गया. इन बदलावों के बाद बच्चा फिर से जन्म लेने के लिए तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Voting Live: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटिंग जारी, खिलेगा ‘कमल’ या ‘हाथ’ को मिलेगा जनता का साथ! या फिर JDS बचा पाएगी अपनी साख?

कैसी होगी बेबी बर्थ की नई डिजाइन

पहले बेबी बर्थ सामान्य सीटों की तरफ खुला होता था, जिससे बच्चे को चोट लगने या सामान के गिरने का खतरा रहता था. लेकिन अब यह ऊपर से ढका हुआ है. इससे मां भी स्तनपान करा सकेगी और किसी तरह का कोई खतरा नहीं रहेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read