Bharat Express

LIC: सिर्फ 29 रु से करें निवेश, एलआईसी की ये स्कीम देगी आपको कम समय में 4 लाख रुपए तक

Aadhaar Shila Policy: एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी खासतौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई पॉलिसी है. इस योजना में महिलाएं रोज छोटी राशि बनाकर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकती हैं.

Insurance Policy

Life Insurance Corporation Alert

LIC Aadhaar Shila Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी में से एक मनी जाती है इसके करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं. एक समय था जब यह कहा जाता है कि इंश्योरेंस पॉलिसी केवल मध्यम या अमीर वर्ग के लोग ही ख़रीद सकते हैं, लेकिन एलआईसी (LIC) देश के हर वर्ग के लोगों के लिए एलआईसी पॉलिसी पेश करती रहती हैं. अक्सर महिलाएं इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने में काफ़ी पीछे रह जाती हैं. ऐसे में एलआईसी ने महिलाओं के ध्यान में रखते हुए एक खास बीमा पॉलिसी पेश किया है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy) रखा गया हैं.

इस बीमा पॉलिसी की खास बात ये है कि यह आपको छोटे निवेश में बड़ा रिटर्न देने में सहायता करता है. इस योजना में निवेश करके आप अपनी बच्चों  की पढ़ाई और शादी के लिए मोटा फंड जमा कर सकते  हैं. यदि आप भी एलआईसी आधारशिला योजना (Aadhaar Shila Policy Details) में निवेश करने की प्लानिंग करने की सोच रहे हैं तो हम आपको इस योजना के डिटेल्स (LIC Aadhaar Shila Policy Details) के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IRDAI करने जा रहा 1 जनवरी से बड़ा बदलाव, अगर पूरा नहीं किया ये काम तो नहीं खरीद पाएंगे इंश्योरेंस, जानिए डिटेल्स

क्या है एलआईसी आधारशिला पॉलिसी?

एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी खासतौर पर महिलाओं के लिए बनायी गई पॉलिसी है. यह सेविंग प्लान है जो इंश्योरेंस कवर का भी लाभ दे रहा है. इस स्कीम में महिलाएं रोज छोटी राशि बनाकर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकती हैं. इस योजना में 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं. इस योजना में आपको बेसिक सम एश्योर्ड के साथ ही एक्स्ट्रा लाभ भी दिया जा रहा है. तो आइए इस प्लान में निवेश और रिटर्न के बारे में जानते हैं.

आधारशिला स्कीम के डिटेल्स-

मिनिमम सम एश्योर्ड- 75,000 रुपये दिए जा रहे हैं

मैक्सिमम सम एश्योर्ड- 3,00,000 रुपये मिल रहा हैं

पॉलिसी टर्म- 10 से लेकर 20 साल तक करना होगा

प्रीमियम जमा करने की अवधि-10 से 20 साल तक करना होगा

मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-70 साल तक करना होगा

-भारत एक्सप्रेस

.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read