Mobile Phones: सभी मोबाइल कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ अपने मोबाइल फोन पेश करती रहती हैं. फोन मेकर्स हर सेग्मेंट के ग्राहकों के लिए अलग-अलग मोबाइल फोन लॉन्च करती हैं. कुछ कंपनियां ऐसे फोन भी बनाती हैं जिनकी कीमत करोड़ों की होती है. हालांकि, इन फोन्स का इस्तेमाल बेहद कम ही लोग करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे महंगे फोन की कीमत लगभग 395 करोड़ रुपये है. तो चलिए अब आपको दुनिया के सबसे महंगे फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
iPhone 3G Kings Button
इस फोन की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 18 करोड़ रुपये) है. इस फोन को ऑट्रेन डिजाइनर पीटर एलिसन से डिजाइन किया गया है. इस फोन को डिजाइन करने के लिए 18 कैरेट यल्लो, व्हाइट और रोज गोल्ड का अपयोग किया गया है. इसके साथ ही आईफोन के चारों ओर व्हाइट गोल्ड की स्ट्रिप भी दी गई है. इस फोन को 138 डायमंड से इसे सजाया गया है. साथ ही फोन के होम बटन में 6.6-कैरेट का सिंगल कट डायमंड भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- Pathan Controversy: विवाद के बाद क्या फिल्म में बदलेगी दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’? सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को दिए ये सुझाव
Goldstriker 3GS Supreme
इस फोन को 200 डायमंड और 71 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है. इसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 32 करोड़ रुपये तय की गई है. फोन के होम बटन में कंपनी ने 7.1 कैरेट का सिंगल कट डायमंड लगाया है.
iPhone4 Diamond Rose Edition
इस लिस्ट में अगला नाम iPhone4 Diamond Rose Edition का दिया गया है. इस फोन को Stuart Hughes ने तैयार किया है. इस फोन की कीमत 8 मिलियन डॉलर करीब 65 करोड़ रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसके सिर्फ दो मॉडल ही तैयार किए हैं. यह फोन सॉलिड रोज गोल्ड और 100 कैरेट के 500 डायमंड से बनाया गया है. इस फोन के लोगो में 53 डायमंड भी लगाए गए हैं. इतना ही नहीं इस फोन के होम बटन पर 7.4 कैरेट सिंगल कट पिंक डायमंड का यूज भी किया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.