क्या आप अपना बुढ़ापा आराम से और हाथ में किताब लिए कुर्सी पर बैठकर बिताना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अभी से अपने रिटायरमेंट की योजना बनाना शुरू कर दें. नौकरी मिलने के दिन से ही आप रिटायरमेंट की योजना बनाना शुरू कर सकते हैं. आप जितनी देर करेंगे, निवेश की रकम उतनी ही बढ़ती जाएगी. आज हम आपको पेंशन स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जो आपको मोटा मुनाफा दे सकती है.
एनपीएस में सेवानिवृत्ति योजना
मौजूदा सेवानिवृत्ति योजना में सबसे अच्छी योजनाओं में से एक न्यू पेंशन सिस्टम (एनपीएस) है. यह सुरक्षित है और आपको अच्छा रिटर्न देगा. इस योजना में निवेश कर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने 50,000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं. आपको बता दें कि आपने 24 साल की उम्र में NPS अकाउंट खुलवाया. जिसमें आपने प्रतिमाह 6000 रुपए जमा करने शुरू कर दिये. 60 साल की उम्र होने तक आपको इसमें पैसा जमा करना है. जब तक आपकी उम्र 60 साल होगी तक आपने 36 साल इसमें पैसा जमा किया. ये धनराशि 36 सालों में 2,55,2000 रुपये हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Sarakri Naukri: 10वीं 12वीं से लेकर डिप्लोमा वालों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जाने किन पदों पर होगी भर्ती
50,000 रुपये तक पेंशन
अगर आप एनपीएस में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 50,000 रुपये तक की पेंशन मिल सकती है. उदाहरण के लिए, यदि आप वर्तमान में 30 वर्ष के हैं और यदि आप एनपीएस में 10,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो सेवानिवृत्ति तक यानी 60 वर्ष की आयु तक, आपके पास 1 करोड़ रुपये से अधिक की एकमुश्त राशि होगी.
आपकी उम्र – 30 साल
सेवानिवृत्ति की आयु – 60 वर्ष
मासिक निवेश – 10,000
अनुमानित रिटर्न – 9%
वार्षिकी अवधि – 20 वर्ष
वार्षिकी योजना में निवेश – 40%
वार्षिकी पर अनुमानित रिटर्न – 6%
बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की चिंता
इसलिए यदि आप 200 रुपए प्रतिदिन बचाते हैं तो बुढ़ापे में धन की चिंता से मुक्ति मिल सकती है. नेशनल पेंशन सिस्टम का लाभ लेने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं. यही नहीं आप पोस्ट ऑफिस या एलआईसी के एजेंट से भी एनपीएस के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा सकते हैं. देश में आज भी लाखों लोग एनपीएस से जुड़कर खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.