Bharat Express

PAN Card: घर बैठे बनवाएं अपना पैन कार्ड, जानिए क्या है प्रॉसेस

Pan Card Apply: पैन कार्ड की आवश्यकता बैंक में खाता खुलवाने के लिए होती है. पैन कार्ड नहीं होने पर आपका अकाउंट नहीं खुलेगा.

pan card

PAN Card:पैन कार्ड उन दास्तावेजों में से एक है जो कि लोगों की फाइनेंशियल एक्टिविटी के टाइम काफी अहम माना जाता है. पैन कार्ड के हेल्प से इनकम टैक्स (Income Tax) दाखिल किया जा सकता है. पैन कार्ड आयकर विभाग के जरिए जारी किया जाता है. और सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. पैन कार्ड व्यक्तियों और संस्थाओं के जरिए टैक्स चोरी को रोकने के लिए जारी किया गया है क्योंकि यह किसी विशेष व्यक्ति या संस्था के जरिए किए गए सभी वित्तीय लेनदेन को रिकॉर्ड रखता है. जो भी भारतीय नागरिक है वो पैन कार्ड (PAN Card) के लिए अप्लाई कर सकता है.

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप यहां बताए गए प्रॉसेस को देख सकते हैं. इस प्रॉसेस के जरिए आप पैन कार्ड के लिए घर बैठे असानी से आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी भी दफ्तर या कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस प्रॉसेस की मदद से सरकार आपका पैन कार्ड बनवाकर आपके घर पर भेजेगी. तो आइए जानते हैं कैसे पैन कार्ड बनवाया जा सकता है.

पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

इनकम टैक्स विभाग ने अनुमति दी है कि आप पैन कार्ड को ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही कोई सुधार करना है तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं. पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. यदि आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कुछ फीस के तौर पर देना होगा. भारतीय के लिए यह फीस 110 रुपये तय की गई है और कोई विदेशी नागरिक आवेदन करता है तो उसे 864 रुपये देना होगा, जीएसटी अलग से चार्ज किया जा सकता है. आप पेमेंट ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते है. नेट बैंकिंग और डेबिट—क्रेडिट कार्ड के जरिए पर आप पेमेंट कर सकते है.

ये भी पढ़ें- Delhi: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, नए साल को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

पैन कार्ड 10 दिनों में जारी

पैन कार्ड आवेदन करने के बाद आपको एक दस्तावेज देना होगा. इसके बाद नए पेज पर आप डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं. डाक्यूमेंट अपलोड कर देने के बाद आपको अटेस्टेड डॉक्यूमेंट एनएसडीएल को भेजनी पड़ेगी. अगर आपके सभी दस्तावेज सही हैं तो आपका पैन कार्ड बनाने के लिए प्रॉसेस को पूरा कर दिया जाएगा. आपको पैन कार्ड 10 दिनों में ही मिल जाएगा. यह पैन कार्ड डाकघर के जरिए आपके घर आ जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read