Bharat Express

सिद्धार्थनगर में नाले में गिरी बस, 3 की मौत, साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में हादसा

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि बस बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी और हादसे के समय उसमें 53 लोग सवार थे.

सिद्धार्थनगर में बस नाले में गिरी

Prashant Rai Edited by Prashant Rai

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार शाम साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में बस नाले में जा गिरी. हादसे में साइकिल सवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लोग घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे सूचना मिली कि एक बस जो बलरामपुर से सिद्धार्थनगर आ रही थी, ढेबरुवा थाना अंतर्गत चरगहवा नाले में गिर गई.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला, हादसे के समय बस में 53 लोग सवार थे. सिंह ने बताया कि इस हादसे में एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

उन्होंने कहा कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ. साइकिल सवार की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान साइकिल सवार मंगनी राम (50) और बस यात्री अजय वर्मा (14) तथा गामा (65) के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनका CSC बढ़नी और सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बस सवार मुंडन कार्यक्रम से लौट रहे थे. वहीं शुक्रवार शाम प्रतापगढ़ से भी हादसे की ऐसी ही खबर मिली. यहां बाघराय क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 20 लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: GSVM मेडिकल कॉलेज की महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ अभद्रता के मामले में डॉक्टर का हुआ तबादला

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read