ये है वो कमाल की चीज, जिससे बन सकती है हजारों साल चलने वाली बैटरी, जानें
Statue of Equality Ambedkar US: अमेरिका के मैरीलैंड शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया गया है. यह भारत के बाहर किसी देश में स्थापित बाबा साहब की सबसे ऊंची प्रतिमा बताई जा रही है. इसकी उूंचाई 19 फीट है और चौड़ाई भी काफी है. इसका नाम स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी (Statue of Equality) यानी “समानता की प्रतिमा” दिया गया है.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिमा के अनावरण के मौके पर अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से 500 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के अलावा भारत से और अन्य देशों से कई लोग शामिल हुए. अनावरण के वक़्त वहां उपस्थित लोगों ने जय भीम के नारे भी लगाए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
“स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी” के अनावरण समारोह में शामिल होने आए लोगों का भारी बारिश के बाद भी उत्साह कम नहीं हुआ. कई लोगों ने तो इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 घंटे तक की भी लंबी यात्रा की. एनएनआई की रिपोर्ट में कहा गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आए भारतीय-अमेरिकियों ने वहां कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं. वहीं, अमेरिका में अंबेडकरवादी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले दिलीप म्हास्के ने कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान कहा कि स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी 1.4 अरब भारतीयों और 4.5 मिलियन भारतीय अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करेगी.
एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- ”भारत के बाद अब दुनिया के सबसे विकसित मुल्क अमेरिका में भी जय भीम के नारे की गूंज उठी है. और, इसकी वजह है कि भारत के बाहर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का शनिवार (14 अक्टूबर) को औपचारिक रूप से अनावरण अमेरिका के मैरीलैंड शहर में किया गया है.”
डॉ. भीमराव अंबेडकर की ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ अमेरिका में राष्ट्रपति भवन ‘व्हाइट हाउस’ से दक्षिण में करीब 22 मील दूर है. 13 एकड़ में बने इस सेंटर प्रतिमा के अलावा लाइब्रेरी, कन्वेंशन सेंटर और बुद्ध गार्डन भी है. बता दें कि अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था. वह भारत की संविधान सभा की ड्राफ्टिंग समिति के अध्यक्ष रहे. उन्हें यहां संविधान का निर्माता कहा जाता है.
यह भी पढ़िए: ‘इलाके को खाली कर दो वरना…’, कश्मीर में हिंदुओं और सिखों के घरों पर चिपकाए गए धमकी भरे पोस्टर
— भारत एक्सप्रेस
नासा का स्पेस सूट अपनी कीमत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के कारण चर्चा में है.…
कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…
आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…
इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…
ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…