15वीं ब्रिक्स समिट के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मोदी-जिनपिंग ने हाथ मिलाया और बात भी की.
PM Modi Xi jinping meeting South africa: दक्षिण अफ्रीका में 15वीं ब्रिक्स समिट के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई. समिट के आखिरी दिन दोनों हाथ मिलाते नजर आए. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई. जिसके बारे में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग इस बात पर सहमत हुए हैं कि लद्दाख में सैन्य तैनाती कम की जाएगी और तनाव कम किया जाएगा. इस बारे में बातचीत करने वाले दोनों देशों के अफसरों से इस प्रोसेस को तेज करने को कहा जाएगा. क्वॉत्रा बोले, ”प्रधानमंत्री मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत हुई थी और जैसा कि मैंने कहा- ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री ने अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ भी बातचीत की. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में LAC के साथ अनसुलझे मुद्दों पर भारत की चिंताओं पर प्रकाश डाला.”
‘सीमा पर शांति जरूरी है ताकि दोनों देशों के संबंध सामान्य रहें’
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आगे कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ बातचीत की. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखना और भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए LAC का सम्मान करना आवश्यक है. इस संबंध में, दोनों नेता अपने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र विघटन और तनाव कम करने के प्रयासों को तेज करने का निर्देश देने पर सहमत हुए.”
#WATCH प्रधानमंत्री ने अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ बातचीत की। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में LAC पर अनसुलझे मुद्दों पर भारत की चिंताओं पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती… pic.twitter.com/NJy8SJXifw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023
#WATCH प्रधानमंत्री ने अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ बातचीत की। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में LAC पर अनसुलझे मुद्दों पर भारत की चिंताओं पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि सीमावर्ती… pic.twitter.com/NJy8SJXifw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2023
यह भी पढ़ें: क्या चंद्रयान 3 पृथ्वी पर लौटेगा? 14 दिन बाद Vikram लैंडर और Pragyan रोवर क्या करेंगे?
ब्रिक्स के सभी देश बड़ी अहमियत रखते हैं- चीन के राष्ट्रपति शी
इससे पहले नवंबर 2022 में पीएम मोदी और जिनपिंग ने इंडोनेशिया में हुई G20 समिट में सीमा विवाद पर बात की थी, जिसकी जानकारी इस साल दी गई. कल 15वीं ब्रिक्स समिट के दौरान चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा, ”ब्रिक्स के सभी देश बड़ी अहमियत रखते हैं. संगठन में नए सदस्यों का जुड़ना ऐतिहासिक है. ये ब्रिक्स के लिए नई शुरुआत है. इस संगठन का भविष्य उज्ज्वल है.” चीन के राष्ट्रपति ने कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि जब तक हम एक मकसद से आगे बढ़ेंगे, तो बेहतर काम कर पाएंगे.
#WATCH | PM Modi and Chinese President Xi Jinping engage in a brief interaction at the 15th BRICS summit in Johannesburg pic.twitter.com/1yE3jstVfx
— ANI (@ANI) August 24, 2023
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.