Bharat Express

Covid in Japan: चीन में तबाही के बीच जापान में कोरोना से 415 लोगों की मौत, एक दिन में रिकॉर्ड मौतें

Covid19 Cases: पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आई है. कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 बेहद खतरनाक रूप से लोगों के बीच फैल रहा है.

covid in japan

जापान में कोरोना का कहर (फोटो- IANS)

Covid Deaths in Japan: चीन में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. घर पर इलाज करा रहे लोगों को दवाइयां भी नहीं मिल पा रही हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग का कहना है कि अब रोजाना कोविड-19 संक्रमण के आंकड़े प्रकाशित नहीं किए जाएंगे, क्योंकि लॉकडाउन के हटने, नागरिकों की व्यापक ट्रैकिंग और अनिवार्य परीक्षण के बावजूद वायरस बड़ी आबादी में फैल गया है. दूसरी तरफ, चीन प्रतिबंधों में ढील देकर यह बताने की कोशिश कर रहा है कि सब कुछ नॉर्मल है. वहीं, चीन में मचे हाहाकार के बीच, जापान में बुधवार को कोरोना संक्रमित 415 मरीजों की मौतें दर्ज की गईं, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 216,219 नए कोविड मामले सामने आए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है. लेटेस्ट कोविड टैली इस साल अगस्त में लगभग 260,000 प्रति दिन के रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब है. देशभर में 28 मिलियन से अधिक मामलों के साथ जापान में वायरस से मरने वालों की संख्या 55,000 से अधिक हो गई है. जापान टाइम्स के मुताबिक, देश में विजिटर्स का आना नवंबर में लगभग 10 लाख तक पहुंच गया, जबकि कोविड ने दो साल से अधिक समय तक पर्यटन को काफी प्रभावित किया था.

आठवीं लहर से गुजर रहा जापान

कुछ अन्य देशों के विपरीत, सरकार द्वारा जापान में मास्क पहनना कभी भी अनिवार्य नहीं किया गया है. 11 अक्टूबर को जापान ने दुनिया के कुछ सख्त सीमा नियंत्रणों को समाप्त कर दिया. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन पर भरोसा जताया. जापान इस समय हर दिन 2 लाख से अधिक नए कोविड मामलों की रिपोर्ट कर रहा है और देश इस वक्त महामारी की आठवीं लहर से गुजर रहा है.

ये भी पढ़ें: China Corona virus: कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद चीन ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में प्रतिबंधों में दी ढील, विदेशी यात्रियों को मिली यह छूट

चीन में अंतिम संस्कार के लिए लगी कतारें

पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आई है. कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 बेहद खतरनाक रूप से लोगों के बीच फैल रहा है. चीन में इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. आलम यह है कि चीन के शंघाई शहर के निवासी द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई एक वीडियो क्लिप में सैकड़ों लोग शहर के बाओक्सिंग फ्यूनरल पार्लर में अपने करीबियों के शव के अंतिम संस्कार के लिए कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं. यह कतार गेट के बाहर सड़क तक दिख रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read