Bharat Express

ट्रंप के गोल्फ मैदान के बाहर निकलते वक्त AK-47 से फायरिंग, बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप पर दो महीने के भीतर दूसरी बार हमला हुआ है. हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

Donald Trump IANS

डोनाल्ड ट्र्ंप (फाइल फोटो)

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स से निकल रहे थे उस दौरान फाइरिंग हुई, जिसमें वे बाल-बाल बचे. अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप पर दो महीने के भीतर दूसरी बार हमला हुआ है. हालांकि, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में खेल रहे थे. हमले के तुरंत बाद आरोपी रयान वेस्लो राउथ को गिरफ्तार कर लिया. सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कहा है कि घटना स्थानीय समय के अनुसार रात 2 बजे से पहले घटी.

आरोपी रयान वेस्ले राउथ गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान 58 साल के रयान वेस्ले राउथ के रूप में की गई है. राउथ मूल रूप से कैरोलिना का रहने वाला बताया जाता है. उसे ड्रग रखने, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने और बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

एफबीआई कर रही है घटना की जांच

घटना के बाद से ट्रम्प गोल्फ कोर्स के आस-पास एफबीआई (FBI) और सीक्रेट सर्विस ब्रीफिंग कर रही है. इस घटना की जांच का जिम्मा संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) को सौंपा गया है. एफबीआई ने जानकारी दी है कि वह इस घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ के रूप में कर रहे हैं.

झाड़ियों से एक-के-47 राइफल बरामद

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रवर्तन लॉ का हलावा देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि झाड़ियों में एक एक-के-47 राइफल मिली है और एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, न्यूयार्क पोस्ट ने भी प्रवर्तन लॉ का हवाला देते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप रविवार को हुई घटना के बाद सुरक्षित हैं, उनके फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स क्लब के बाहर दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read