Bharat Express

भारत से तीन युद्ध लड़े, हर बार मिली कंगाली और गरीबी- बोले शाहबाज शरीफ, पीएम मोदी से की अपील- चलिए बैठकर बात करें

Shehbaz Sharif: अल अरबिया को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि,” हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या को लेकर बातचीत करने को तैयार हैं”.

_Shehbaz Sharif

पाकिस्तान प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (फोटो ट्विटर)

Pakistan: पाकिस्तान पर इस समय आर्थिक संकट गहराया हुआ है. वहां के लोगों के पास खाने को आटा नहीं मिल पा रहा है. आटे की कीमत इतनी महंगी हो चुकी है कि हर किसी के पास खरीदने के पैसे नहीं है. इसके साथ ही आटे की इतनी किल्लत है कि सोशल मीडिया पर लोगों का आटे के कट्टे के साथ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी संकट के चलते पाकिस्तान के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) ने कहा कि ”पाकिस्तान अपना सबक सीख चुका है और अब वह शांति से रहना चाहता है”.

अल अरबिया को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि,” हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हर समस्या को लेकर बातचीत करने को तैयार हैं. शाहबाज शरीफ ने कहा कि भारतीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि हमें बातचीत की मेज पर बैठकर हर मुद्दे को हल करने की कोशिश करनी चाहिए”.

‘हम पड़ोसी हैं. यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें’

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भारत के साथ संबंधों को सुधारने की बात कही है. उन्होंने कहा, ”हम पड़ोसी हैं. यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें. प्रगति करे या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें.” उन्होंने आगे कहा, ”हम भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह हर बार और कंगाली, गरीबी और लोगों के लिए बेरोजगारी लाया है. हम अपना सबक सीख चुके हैं और हम शांति से रहना चाहते हैं.”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने शाहबाज शरीफ ने पीएम नरेंद्र मोदी को संदेश देते हुए कहा कि,”” चलिए बैठते हैं और बात करते हैं. पाकिस्तान नहीं चाहता कि हम हमारे संसाधनों को बम और बारूद बनाने में खर्च करें.” उन्होंने आगे कहा कि हम हमारी प्रॉब्लम सॉल्व करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-      Bihar Politics: बिहार में हो सकता है महाराष्ट्र जैसा खेल, कभी बदल सकती है सरकार, बीजेपी सांसद का बड़ा दावा

‘युद्ध किसी के लिए भी ठीक नहीं’

शाहबाज शरीफ ने कहा कि,” मैंने राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच अहम रोल अदा कर सकते हैं.” उन्होंने युद्ध को लेकर कहा कि युद्ध को किसी के लिए भी ठीक नहीं होने की बात कही. हम परमाणु शक्तियां हैं, हथियारों से लैस हैं और अगर भगवान न करे कि युद्ध छिड़ जाए तो जो हुआ उसे बताने के लिए कौन जीवित रहेगा.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.