दुनिया

VOGSS: PM मोदी ने ग्लोबल साउथ समिट में की Israel पर Hamas के आतंकी हमले की निंदा, बोले- जंग में नागरिकों की मौत से हम दुखी

2nd Global South summit : पश्चिमी एशिया में छिड़ी इजरायल और हमास जंग के बीच भारत में वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट (VOGSS) का वर्चुअल आयोजन हो रहा है. इस समिट में अभी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ कंट्रीज को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा— “दुनिया के नक्शे में ग्लोबल साउथ हमेशा से था, लेकिन उसे आवाज अब मिल पाई है. ये सब सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने से हो पा रहा है. ग्लोबल साउथ के हम भले ही 100 से ज्यादा देश हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकताएं एक जैसी हैं.”

PM ने हिंसा और आतंक के खिलाफ भारत का रूख दोहराया

वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट (VOGSS) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल—हमास की जंग को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने इजरायल पर हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा— “भारत ने पहले भी 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले की निंदा की थी. हमने हमेशा बातचीत और कूटनीति से मसले सुलझाने पर जोर दिया है. हम वहां (गाजा) जंग में जान गंवाने नागरिकों की मौत होने की भी निंदा करते हैं.”

वैश्विक भलाई के लिए ग्लोबल साउथ को एकजुट होना चाहिए: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया में बढ़ती चुनौतियों के सामने ग्लोबल साउथ के बीच एकता और सहयोग की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. मोदी ने कहा— “पश्चिमी एशिया में हो रही घटनाओं से नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं.” उन्होंने समाधान की आधारशिला के रूप में संयम बरतने और बातचीत को प्राथमिकता देने के महत्व को भी रेखांकित किया. समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही वो समय है जब ग्लोबल साउथ को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा— “हमको वैश्विक भलाई के लिए एकजुट होना चाहिए”.

VOGSS में भारतीय प्रधानमंत्री ने ‘5 C’ पर भी दिया जोर

वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट (VOGSS) में भारतीय प्रधानमंत्री ने ‘5 C’ यानी कंसल्टेशन, कम्यूनिकेशन, को-ऑपरेशन, क्रिएटिविटी और कैपेसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ 21वीं सदी की बदलती दुनिया को दिखाने वाला सबसे अनोखा मंच है. हमें ‘5 C’ पर और अधिक बल देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, “मैं उस ऐतिहासिक क्षण को नहीं भूल सकता, जब भारत के प्रयासों से अफ्रीकी यूनियन को G20 में स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.”

यह भी पढ़िए: AI के गलत इस्तेमाल से चिंतित पीएम मोदी, रश्मिका समेत कई Actresses का आ चुका है डीपफेक वीडियो

जंग के बीच फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजी

फिलिस्तीन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बोले- फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महामूद अब्बास से बात करने के बाद हमने फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजी. हम जानते हैं कि आम लोगों के​ लिए ये मदद जरूरी है. बता दें कि, हाल में ही भारत ने फिलिस्तीन में इजरायली कब्जे के खिलाफ यूएन में लाए गए प्रस्ताव के पक्ष में भी वोट किया था. उस प्रस्ताव में फिलिस्तीन के ईस्ट यरुशलम, सीरियाई गोलन समेत फिलिस्तीनी इलाकों पर इजरायली कब्जे की निंदा की गई थी. इस प्रस्ताव के पक्ष में भारत समेत 145 देशों ने वोट किया और करीब 7 देशों ने इसके खिलाफ वोट किया.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

5 mins ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

1 hour ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

2 hours ago

कारों में कैंसरकारक केमिकल: एनजीटी ने केंद्र व अन्य विभागों से 8 हफ्तों में जवाब मांगा

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टीसीआईपीपी, टीडीसीआईपीपी और टीसीईपी जैसे केमिकल के संपर्क…

2 hours ago

Amitabh Bachchan संग जया की शादी नहीं कराना चाहते थे पंडित, ससुर ने बरसों बाद बताई ये बात

Amitabh Bachchan Wedding: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी. लेकिन…

3 hours ago

कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद HC के जजों की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों और चीफ…

3 hours ago