Bharat Express

भारत दस अफ्रीकी देशों के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास Aikeyme करेगा

नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में भारतीय नौसेना ने ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आईओआर देशों की नौसेनाओं और एजेंसियों के साथ अपनी साझेदारी को गहरा किया है.” 

भारत अब पहली बार 10 अफ्रीकी देशों के साथ ‘ऐकीमे’ नामक एक प्रमुख नौसैनिक अभ्यास करेगा, जो महाद्वीप में निरंतर सैन्य पहुंच का हिस्सा है. यहां चीन ने प्रमुख रणनीतिक प्रगति की है. यहां तक ​​कि वह इस क्षेत्र में सोमाली समुद्री डाकुओं और हूती विद्रोहियों द्वारा उत्पन्न खतरों पर कड़ी नजर रखता है. नौसेना अगले महीने ‘हिंद महासागर जहाज (आईओएस) सागर’ नामक एक और पहली पहल भी शुरू करेगी, जिसके तहत भारतीय नाविकों और नौ मित्र देशों के 44 कर्मियों का एक संयुक्त दल अप्रैल 15 से 8 मई तक दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में तैनाती के दौरान अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस सुनयना पर तैनात होगा.

नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने सोमवार (24 मार्च) को कहा, “पिछले 10 वर्षों में भारतीय नौसेना ने ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आईओआर देशों की नौसेनाओं और एजेंसियों के साथ अपनी साझेदारी को गहरा किया है.”

उप प्रमुख ने कहा कि दिसंबर से क्षेत्र में सोमाली समुद्री डाकुओं और हूती विद्रोहियों के हमले कम हो गए हैं, लेकिन अदन की खाड़ी और आस-पास के समुद्रों में एक भारतीय युद्धपोत स्थायी रूप से तैनात है, और अगर समुद्री डाकुओं ने फिर से ‘प्रबलता’ हासिल की तो और भी जहाज भेजे जाएंगे.

हम इस अभ्यास को द्विवार्षिक प्रयास बनाना चाहते हैं

बहु-राष्ट्र ऐकीमे अभ्यास, या ‘अफ्रीका-भारत प्रमुख समुद्री जुड़ाव’, 13 से 18 अप्रैल तक तंजानिया के दार-एस-सलाम में आयोजित किया जाएगा. वाइस एडमिरल सोबती ने कहा, “हम इस अभ्यास को द्विवार्षिक प्रयास बनाना चाहते हैं. इस बार इसमें पूर्वी अफ्रीकी देश शामिल हैं. अगले संस्करण में हम इसे एक बड़ा अफ्रीकी अभ्यास बनाने के लिए पश्चिमी अफ्रीकी देशों को भी आमंत्रित करेंगे.”

ऐकीमे का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इसमें तंजानिया (जो इसकी सह-मेजबानी कर रहा है), कोमोरोस, जिबूती, इरिट्रिया, केन्या, मेडागास्कर, मॉरीशस, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. अभ्यास वीबीएसएस (विजिट बोर्ड सर्च एंड सीजर) अभ्यास, हथियारों की फायरिंग, हेलीकॉप्टर संचालन, सीमैनशिप इवोल्यूशन, सर्च एंड रेस्क्यू मिशन आदि पर केंद्रित होगा.

सेनाएं टेबल-टॉप और कमांड पोस्ट अभ्यास भी होंगे

वाइस एडमिरल सोबती ने कहा, “एंटी-पायरेसी ऑपरेशन और सूचना साझा करने पर टेबल-टॉप और कमांड पोस्ट अभ्यास भी होंगे.” उन्होंने कहा कि भारत और अफ्रीका समुद्री सुरक्षा को बहुत महत्व देते हैं और उन्होंने सूचना और निगरानी साझा करने के माध्यम से समुद्री डकैती, नशीली दवाओं की तस्करी, तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों जैसे खतरों से निपटने में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

आईओएस सागर में श्रीलंका, मालदीव, मॉरीशस, कोमोरोस, केन्या, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, सेशेल्स और दक्षिण अफ्रीका के 44 कार्मिक शामिल होंगे, जो पहले से ही कोच्चि में प्रशिक्षण ले रहे हैं. यह पोत 5 अप्रैल को कारवार से रवाना होगा. युद्धपोत दार-एस-सलाम, नकाला, पोर्ट लुइस, पोर्ट विक्टोरिया और माले में बंदरगाहों पर रुकेगा और साथ ही तंजानिया, मोजाम्बिक, मॉरीशस और सेशेल्स के ईईजेड की संयुक्त निगरानी करेगा.


ये भी पढ़ें: चाय का निर्यात 2023-24 में 85.2 करोड़ डॉलर की अपेक्षा 2024-25 में बढ़कर 90 करोड़ डॉलर हुआ: चाय बोर्ड


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read