Bharat Express

Lashkar E Taiba: Israel ने ‘लश्कर’ को आतंकी संगठन घोषित किया, 26/11 बरसी से पहले मित्रदेश का बड़ा ऐलान

Lashkar E Taiba Terrorist Organization: इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया. उसे अवैध आतंकवादी संगठनों की इज़रायली सूची में शामिल करने के पहले सभी आवश्यक जांच और नियमों को पूरा किया गया.

israel Lashkar E Taiba

इजरायल ने लश्कर-ए-तैयबा को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया.

Lashkar E Taiba Pakistan: इजरायल ने पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा को ‘आतंकवादी संगठन’ के रूप में लिस्ट किया है. ‘लश्कर-ए-तैयबा’ वही इस्लामिक संगठन है जिसने 2008 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आतंकी हमला कराया था. अब मुंबई हमले के 15 साल बाद इजरायल ने ‘लश्कर-ए-तैयबा’ को आतंकी संगठन घोषित किया है.

इजरायल का यह कदम एक तरह से भारत को समर्थन देने जैसा है. नई दिल्ली में इज़रायल के दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा है कि “26/11 मुंबई आतंकी हमलों की स्मृति के 15वें साल के प्रतीक के रूप में इज़रायल ने ‘लश्कर-ए-तैयबा’ को आतंकवादी संगठन के रूप में लिस्ट किया है. ‘लश्कर-ए-तैयबा’ को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की इज़रायली सूची में शामिल करने के पहले सभी आवश्यक जांच और नियमों को पूरा किया गया.” हालांकि भारत सरकार ने इसके लिए पहले अनुरोध नहीं किया था. मगर, यह फैसला पाकिस्‍तान के लिए एक झटका है.

Pakistan: Terrorist Hafiz Saeed, Lashkar-e-Taiba are liabilities, says  Foreign Minister Khawaja Asif

हम बेहतर शांतिपूर्ण भविष्य की आशा में आपके साथ- इजरायल

लश्कर-ए-तैयबा को एक घातक और निंदनीय आतंकवादी संगठन बताते हुए इजरायली दूतावास ने आज कहा कि ये पाकिस्‍तानी आतंकी संगठन सैकड़ों भारतीय नागरिकों के साथ-साथ अन्य लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है. 26 नवंबर 2008 को हुई आतंक की घटना सभी शांति चाहने वाले देशों और समाजों में गूंजती है. हम आतंकवाद के सभी पीड़ितों और मुंबई हमलों के जीवित बचे लोगों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं; हम बेहतर शांतिपूर्ण भविष्य की आशा में एकजुट होकर आप (भारत) के साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़िए: इजरायल की मार से पंगू हुआ हमास, अब बोला— सीजफायर होना चाहिए

‘हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, कई देश कर चुके’

लश्कर-ए-तैयबा को अवैध आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने का कदम इजरायल की ओरे से ऐसे समय में उठाया गया है जब उसने भारत से हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए कहा है. बता दें कि हमास को अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि, मुस्लिम देशों में हमास के समर्थन में आवाज उठ रही हैं. खुले तौर पर ईरान, लेबनान और तुर्किये जैसे देश हमास का साथ दे रहे हैं. पाकिस्‍तान में भी इजरायल के विरोध में आतंकियों का समर्थन किया जा रहा है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read