इजराइल में हमास ने किया हमला
Israel Palestine Conflict: पश्चिमी एशिया में इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. शनिवार, 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकी संगठन ‘हमास’ ने इजरायल पर 5 हजार रॉकेट से हमला कर लड़ाई की शुरुआत की और इजरायली सीमा में दाखिल होकर सैकड़ों महिला-पुरुषों व बच्चों को मार डाला. इजरायल की ओर से बताया गया कि अब तक 800 से ज्यादा नागरिकों की जान आतंकियों के हमले में जा चुकी है. वहीं, इजरायल की जवाबी कार्रवाई में हमास को भी भारी नुकसान हुआ है. इजरायल की सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश दिया गया है, इसके लिए एक लाख सैनिक गाजा की ओर भेजे गए हैं.
מטוסי חיל האוויר מבצעים לאורך כל היממה האחרונה תקיפות נרחבות לאורכה ולרוחבה של רצועת עזה וממיטים הרס וחורבן על מחבלי חמאס. רק בשלוש השעות האחרונות נתקפו כ-130 מטרות באמצעות עשרות מטוסים. מוקדי התקיפה: בית חאנון, סג׳עיה, אל פורקן ורימאל. pic.twitter.com/eoLP79uX9F
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 9, 2023
IAF strikes in recent hours in Beit Hanoun, Sajaiya, El-Furqan and Rimal in the Gaza Strip.
We will continue to fight Hamas terrorists as long as necessary for the sake of the residents of the State of Israel. pic.twitter.com/zIT5bB1wd6
— Israeli Air Force (@IAFsite) October 9, 2023
इस बीच इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री अविगडोर लिबरमैन का बयान आया है. पूर्व इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि इजरायल अपने खिलाफ शुरू हुए युद्ध का मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने इजरायली खूफिया एजेंसी मोसाद को एक मैसज में कहा- “विदेश में बैठे जिन हमास के नेताओं ने साजिश रची, उनको मौत के घाट उतार दो.” हमास की ओर से किए गए हमले के बाद इजरायल की डिफेंस फोर्सेज के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनिकयल हगारी ने हमास की ओर से शुरू की गई इस जंग केा युद्ध अपराध बताया है. उन्होंने कहा कि इस जंग में जिसने भी हमास का साथ दिया है और जंग में उतरा है उसे इसकी कीमत चुकानी होगी.
अमेरिका दे रहा है जंग में अब इजरायल को मिलिट्री सपोर्ट
बड़ी बात यह है कि हमास के विरुद्ध लड़ाई में अब इजरायल को अमेरिका से मिलिट्री सपोर्ट भी मिल रहा है. US डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कल कहा था कि इजरायल की मदद के लिए हमारे जहाज और लड़ाकू विमान इजरायल की तरफ बढ़ रहे हैं. हमने USS जेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर (वॉरशिप) को अलर्ट कर दिया है. जिसके बाद आज देखा गया कि अमेरिकी युद्धपोत समुद्र में नजर आए.
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायली सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश, अमेरिका ने ‘ग्लोबमास्टर’ के साथ भेजा जंगी बेड़ा
ट्रैक्टर से घुस रहे हमास के लड़ाके को सैनिकों ने मारा
इजरायल के कर्नल रिचर्ड ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमास के लड़ाके अब भी इजरायल में घुस रहे हैं. ट्रैक्टर से घुस रहे एक लड़ाके को इजराइली सैनिकों ने मारा गिराया. इससे पहले इजरायल की एयरफोर्स ने रात भर हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह किए. आज इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए हैं.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.