Bharat Express

Pakistan: फिर दहला पेशावर! स्कूल के पास IED ब्लास्ट में 2 बच्चे समेत 7 लोग घायल, जांच में जुटी एजेंसियां

Peshawar explosion: पेशावर में स्कूल के पास हुए ब्लास्ट में 2 बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पेशावर में ब्लास्ट

Pakistan news: पाकिस्तान के पेशावर शहर के वारसाक रोड पर एक स्कूल के पास जोरदार विस्फोट हुआ है. इसकी जानकारी पाकिस्तानी के जियो न्यूज मीडिया की तरफ से मिली है. इस जोरदार विस्फोट में 2 बच्चों समेत 7 लोग घायल होने की खबर सामने आई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट के बाद मौके अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे. इस ब्लास्ट का एक वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम मौजूद है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. हालांकि ब्लास्ट किसी वजह से हुआ और किसने करवाया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

ब्लास्ट के बाद पेशावर पुलिस और जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है और ब्लास्ट कैसे हुआ. इसमें किसका हाथ है यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

4 किलो एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल

पुलिस के मुताबिक, स्कूल के पास यह एक्सप्लोसिव की वजह से ब्लास्ट हुआ है. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रहा है. घायल बच्चों की उम्र 7 साल से 10 साल के बीच है. रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 4 किलो एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल कल किया गया था, जिसमें सीमेंट की एक ईंट से छिपाया गया था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आगे की जांच चल रही है. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ब्लास्ट में घायल हुए बच्चों ने उस समय स्कूल की ड्रेस नहीं पहनी हुई थी.

सड़क किनारे हुआ धमाका

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है. सड़क के किनारे कुछ लोग खड़े हुए हैं. इस दौरान वहां अचानक ब्लास्ट हो जाता है और फिर वीडियो में केवल धुंआ नजर आ रहा है.

– भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read

Latest