Bharat Express

Ecuador Earthquake: दक्षिण इक्वाडोर और उत्तरी पेरू में आया शक्तिशाली भूकंप, 14 की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका

Ecuador and Peru Earthquake: प्राधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण पेरू में एक और इक्वाडोर में 13 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 126 अन्य लोग घायल हुए हैं.

earthquakee

इक्वाडोर और पेरू में भूकंप के झटके (फोटो ट्विटर)

Ecuador Earthquake: दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) उत्तरी पेरू में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 दर्ज की गई है. शक्तिशाली भूकंप के चलते कई घर और इमारत बुरी से तरह क्षतिग्रस्त हो गए और शहर भर में काफी नुकसान देखने को मिला है. कई इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, अब तक इस भूकंप से इक्वाडोर में 13 लोगों की मौत हुई है तो वही पेरू में 1 शख्स की मौत हो गई.

भूकंप के कारण कई लोग मलबे में दब गए हैं, जिन्हें बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है. ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई. भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाक्विल से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण में था.

126 से ज्यादा लोग हुए घायल

प्राधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण पेरू में एक और इक्वाडोर में 13 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 126 अन्य लोग घायल हुए हैं. इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने संवाददाताओं से कहा कि भूंकप के कारण लोगों में निश्चित ही दहशत फैल गई है. लासो कार्यालय ने एक बयान में बताया कि भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों में से 11 की तटीय राज्य एल ओरो में और दो की पर्वतीय राज्य अजुए में मौत हुई.

यह भी पढ़ें-   Donald Trump: जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड टंप, अपने समर्थकों से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का किया आग्रह 

भूकंप में चार साल की एक बच्ची की मौत

पेरू में, इक्वाडोर के साथ लगती उसकी उत्तरी सीमा से मध्य प्रशांत तट तक भूकंप महसूस किया गया. पेरू के प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने बताया कि इक्वाडोर की सीमा पर टुंबेस क्षेत्र में एक मकान के ढहने के कारण सिर में चोट लगने से चार वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. भूकंप के कारण कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोगों को गुआयाक्विल की सड़कों पर इकट्ठा होते देखा जा सकता है.

– भारत एक्प्रेस (इनपुट भाषा के साथ)

Also Read