Bharat Express

Sudan Crisis: ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से सुरक्षित निकाले गए 3000 भारतीय, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Sudan Crisis: विदेश मंत्रालय ने बताया है कि “भारतीय नागरिकों का 16वां जत्था सूडान से रवाना हो चुका है. इन सभी लोगों को भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए सऊदी अरब के जेद्दाह ले जाया जा रहा है”

SUDAN

सूडान से सुरक्षित वापस लौटे 3000 भारतीय (फोटो ट्विटर)

Operation Kaveri: सूडान में हर दिन हालात खराब होते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार वहां फंसे भारतीय को निकालने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है. मंगलवार को सूडान से 122 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान सऊदी अरब पहुंचा है. इसके बाद अब कुल सूडान से सुरक्षित वापस आने वाले भारतीयों की संख्या 3 हजार के करीब पहुंच गयी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ऑपरेशन कावेरी के तहत इन लोगों को बाहर निकाला गया है.

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि “भारतीय नागरिकों का 16वां जत्था सूडान से रवाना हो चुका है. इन सभी लोगों को भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए सऊदी अरब के जेद्दाह ले जाया जा रहा है. गृहयुद्ध की मार झेल रहे सूडान से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन कावेरी’ चला रही है. अभी तक सूडान से 3000 के करीब लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.

16वें बैच को लेकर पोर्ट सूडान से उड़ान भरी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “IAF C-130J फ्लाइट ने 16वें बैच को लेकर पोर्ट सूडान से उड़ान भरी. इस फ्लाइट में सवार 122 यात्री जेद्दा के रास्ते में हैं. लगभग 3000 लोग अब ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान छोड़ चुके हैं.” उन्होंने कहा कि “सूडान से निकाले जा रहे हमारे वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सम्मान है.#ऑपरेशन कावेरी.”

‘इस फ्लाइट में 186 भारतीय नागरिक सवार हैं’

अरिंदम बागची ने ये भी बताया कि “जेद्दाह से भारत के लिए 9वीं फ्लाइट ने उड़ान भर ली है. इस फ्लाइट में 186 भारतीय नागरिक सवार हैं, जो कोच्चि आने वाले हैं. सूडान में युद्ध की शुरुआत होने के बाद वहां बड़ी संख्या में भारतीय फंस गए थे”. इससे पहले जेद्दाह से नई दिल्ली से 40 यात्रियों के साथ एक भारतीय वायु सेना का सी-130जे विमान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के रूप में युद्धग्रस्त सूडान से फंसे भारतीयों को निकालने के लिए आगे बढ़ रहा है. ‘ऑपरेशन कावेरी’ शुरू होने के बाद से सऊदी अरब के जेद्दा से भारतीय नागरिकों को लेकर यह आठवीं उड़ान थी.

संघर्षविराम के बावजूद हो रही है हिंसा

सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच संघर्ष की वजह से सूडान रक्तपात का सामना कर रहा है. 72 घंटे के संघर्षविराम के बावजूद हिंसा के आरोप लगते रहे हैं. सूडानी सेना के नेता अब्देल फतह अल-बुरहान के वफादार सैनिकों और उनके डिप्टी, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट सोल्जर्स (RSF) कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच लड़ाई छिड़ गई है.

– भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read