Bharat Express

Pakistan के पेशावर में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, ग्रेनेड और स्नाइपर राइफलों से किया अटैक, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

peshawar: पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल के मुताबिक, आतंकवादियों ने पेशावर के सरबंद पुलिस स्टेशन पर हथगोले और स्नाइपर गन से हमला किया, जिसमें डीएसपी बदाबेर सरदार हुसैन और उनके दो गार्ड की मौत हो गई.

Terror

प्रतीकात्मक तस्वीर

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया. आतंकवादियों के इस हमले में डीएसपी (DSP) समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. पेशावर में 13 और 14 जनवरी की रात को आतंकियों ने पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया है. हमले के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज चैनल के मुताबिक, आतंकवादियों ने पेशावर के सरबंद पुलिस स्टेशन पर हथगोले और स्नाइपर गन से हमला किया, जिसमें डीएसपी बदाबेर सरदार हुसैन और उनके दो गार्ड की मौत हो गई. पाकिस्तान के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक काशिफ आफताब अब्बासी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि- सरबंद पुलिस स्टेशन पर नाइट विजन थर्मल गॉगल्स से लैस आतंकियों ने स्नाइपर राइफलों से हमला किया गया था. इस हमले में डीएसपी, सिपाही इरशाद, सिपाही जहानजेब खान की मौत हुई है.

6-7 आतंकियों ने किया था हमला

काशिफ आफताब अब्बासी ने आगे बताया कि,”इस घटना को करीब 6 से 7 आतंकियों ने अंजाम दिया था. जब आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया को तो वहां 12 पुलिसकर्मी मौजूद थे. SSP ने आगे कहा कि सरबंद पुलिस स्टेशन के परिसर में पांच ग्रेनेड फेंके गए, जिनमें से चार को निष्क्रिय कर दिया गया, जबकि एक में विस्फोट हो गया”. रिपोर्ट में बताया गया कि आंतकी घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टुकड़ी घटनास्थल पर जमा हो गई और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि हमले के दौरान ही तीनों पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें-  Asaduddin Owaisi: “तू क्या है फिर..जिन्न हैं?”- राहुल गांधी के ‘खुद को मार डाला’ वाले बयान पर ओवैसी ने ली चुटकी

पुलिस टीम पर आंतकी हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) आतंकी समूह ने ली है. टीटीपी के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने एक बयान में कहा कि उनके मुजाहिदीन ने कल रात (शुक्रवार) पेशावर में दो पुलिस चौकियों पर लेजर बंदूक से हमला किया. वहीं खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पुलिस प्रमुख मोअज्जम अंसारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने थाने पर हुए आतंकवादी हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला किया.

पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री महमूद खान ने इस आतंकी हमले पर दुख जताते हुए कहा कि- आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पुलिस का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read