पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी गिरफ्तार (फोटो ट्विटर)
Pakistan: पाकिस्तान में इस समय बड़ा राजनीतिक भूचाल आया हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता फवाद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसी बीच अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की भी अटकलें तेज हो गई हैं जिसके चलते उनके घर के बाहर भारी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए हैं. गिरफ्तार होने से पहले फवाद चौधरी ने दावा किया था कि सरकार पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.
फवाद चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि इस्लामाबाद पुलिस ने की है. खबरों के मुताबिक, चुनाव आयोग के सचिव उमर हमीद की शिकायत पर कल रात इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पीटीआई नेता फारुख हबीब ने फवाद चौधरी को पुलिस के वाहन में ले जाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि, ”आयातित सरकार पागल हो गई है”.
पार्टी के नेताओं ने शहबाज सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व मंत्री फवाद को लाहौर से गिरफ्तार किया गया है. अब उनको इस्लामाबाद लाया जा सकता है. दूसरी तरफ फवाद की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई (PTI) पार्टी के नेताओं ने शहबाज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीटीआई नेता अली हैदर जैदी ने ट्वीट कर कहा कि,”पाकिस्तान इन कानून तोड़ने वाले सांसदों और भ्रष्ट कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हाथों एक कानूनविहीन राज्य बन गया है”.
‘कठपुतली सरकार इमरान को गिरफ्तारी करने की कोशिश करेगी’
फवाद की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”ऐसी खबरें हैं कि कठपुतली सरकार इमरान खान को गिरफ्तारी करने की कोशिश करेगी. समर्थकों ने नारेबाजी की और सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया”
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले फवाद चौधरी ने शहबाज सरकार पर निशाना साधते हुए कथित साजिश में शामिल लोगों को देशद्रोही करार दिया. उन्होंने कहा कि,”अगर पुलिस में हिम्मत है तो उन्हें आकर इमरान खान को गिरफ्तार करना चाहिए”. पार्टी के एक अन्य नेता हम्माद अजहर ने दावा किया कि सरकार इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए माहौल बनाने के लिए काम कर रही है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.