पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ
Pakistan Violence: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमखान की गिरफ्तारी के बाद से गृहयुद्ध जैसे हालात हो गए हैं. पाक के कई शहरों में PTI समर्थकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है. ऐसे में 19 लोगों की जान चली गई है. इस बीच पाकिस्तान ने अपने मुल्क में हो रही हिंसा का दोष भारत और आरएसएस पर मड़ दिया है. यहां हालात इतने खराब हो गए हैं कि इसमें शरीफ सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की हिंसा देखने को मिली है. यहां तक कि हिंसा करने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर भी हमला बोल दिया है.
पाक पीएम शहबाज शरीफ के विशेष सहायक अत्ता तरार ने 10 मई को मीडिया के सामने कहा कि “जो लोग तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. ये सारे लोगों भारत से आए है. ये लोग RSS और बीजेपी की ओर से भेजे गए है”. उन्होंने आगे कि “इमरान खान की गिरफ्तारी के पीछे RSS और बीजेपी से जुड़े हुए लोगों का हाथ है. इस घटना के बाद भारत में जश्न मनाया गया है. RSS और बीजेपी ने इसका जश्न मनाया है. पाकिस्तान में जो रहा है उसको लेकर भारत में मिठाइयां बांटी गईं और ये यब आरएसएस के कहने पर हुआ है”.
गृहयुद्ध की ओर पाकिस्तान!
गौरतलब है कि पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तार के बाद से ही हिंसा हो रही है. इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर और देश भर के अन्य प्रमुख शहरों में पीटीआई समर्थकों ने अपना गुस्सा हिंसा के जरिए जाहिर किया है. रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) की ओर जाने वाली सड़कों को जाम कर दिया गया है. सड़कों पर टायर आग के हवाले कर दिए गए है. झाड़ियों में आग लगा दी गयी है. हालात इतने तनावपूर्ण हो गए है कि यहां आर्मी के ऊपर भी हमला कर दिया गया है. आर्मी के अधिकारियों के घरों को निशाना बनाया जा रहा है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अधिकारियों ने सेना को बुलाया
इमरान खान की नाटकीय गिरफ्तारी के बाद तनाव बढ़ने के बीच पंजाब के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अधिकारियों ने भी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना की टुकड़ियों को बुलाया है. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी. आंतरिक मंत्रालय ने पंजाब सरकार के अनुरोध पर सैनिकों की दस कंपनियों को मंजूरी दी है. सरकार ने कहा है कि कानून, व्यवस्था और शांति बहाल करने के लिए सेना जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी. जियो न्यूज ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने 14 से अधिक सरकारी भवनों पर हमला किया, लूटपाट की और सरकारी संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचाया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.