Bharat Express

Weather Update: देश के इन राज्यों में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, दिल्ली-NCR से राजस्थान तक होगी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update: देश में गर्मी से राहत पाने के लिए मॉनसून का इंतजार है. लेकिन मौसम (Weather Update) के मिजाज का बदलने का दौर जारी है.

Weather Update

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

देश भर में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. अप्रैल से जारी मौसम का मिजाज अब भी बदला हुआ है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मंगलवार (Delhi NCR Weather Update) को मौसम सामान्य रहा. हालांकि इस दौरान तेज धूप ने लोगों को खूब चकाचौंध किया. हालांकि बीच-बीच में काले बादलों ने सूरज की तपिश को जरूर कम किया. कहीं-कहीं बादलों की गर्जना के साथ पानी की फुहारों ने कुछ राहत दी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

अब देश के मौसम अपडेट की बात करें तो मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय, लक्षद्वीप, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और तटीय कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.

कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम

राजस्थान के मौसम की बात करें तो स्काईमेट ने राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान जताया है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटों पर भी मध्यम से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है. उधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र अब चक्रवाती तूफान ‘बिपरजोय’ में बदल गया है.

ये भी पढ़ें- पहलवानों के समर्थन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कही बड़ी बात, 9 जून की रैली को इसलिए किया रद्द…

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी दिल्ली में मौसम खुशनुमा रहने वाला है. इस सप्ताह भी राजधानी के कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी और सिविल लाइंस में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read