Bharat Express

Paytm और ONDC ने दी बड़ी राहत, आधी कीमत में बेचेगा टमाटर, जानिये कैसे कर सकते हैं ऑर्डर

Paytm पर टमाटर 70 रुपये किलो मिल रहा है. वहीं ONDC के जरिये दिल्ली और NCR के लोग टमाटर की सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं.

देश में टमाटर के भाव आसमान छू रहें है.  इसकी कीमत को देखकर खरीदार इसे खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. इस वक्त बजार में टमाटर की मौजूदा किमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो है. टमाटर की इस किल्लत को देखते हुए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) और Paytm अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है.

इस प्लैटफॉर्म पर 70 रुपये किलो मिलेगा टमाटर

मंगलवार को Paytm ने ये घोषणा की है कि उसके प्लैटफॉर्म पर टमाटर 70 रुपये किलो मिलेगा. पेटीएम दरअसल नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के जरिये दिल्ली -NCR के यूजर्स को Paytm ONDC पर टमाटर की बिक्री करने वाली है. लेकिन इस पर भी कुछ नियम है जैसे कि पेटीएम का एक यूजर एक सप्ताह में अधिकतम दो किलो टमाटर के लिए ही फ्री डिलीवरी ले सकता है, जिसकी कीमत 140 रुपये तय की गई है. वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत और कम हो सकती है.

Paytm ONDC पर कैसे बुक करें टमाटर

पहले आप Paytm App में जाएं और सर्च बार में, ONDC टाइप करें और ONDC फूड पर टैप करें. इसके बाद ओएनडीसी के पेज पर NCCF से टमाटर पर टैप करने के बाद में टमाटर की वह मात्रा चुनें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं. जिसके बाद अपना डिलीवरी पता दर्ज कर लें. जिसके बाद आप अपनी भुगतान विधि चुनें और अपने ऑर्डर के लिए भुगतान करें. इस के बाद  आपका ऑर्डर दे दिया जाएगा और आपको एक कंफर्मेशन मैसेज भी भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- अनपैक्ड इवेंट से पहले सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और Z फ्लिप 5 की कीमत लीक, ये हो सकती है कीमत और फीचर्स

इन बातों का रखें ध्यान

आपको टमाटर ऑर्डर करने से पहले इन बातों पर ध्यान देना होगा कि खरीद के लिए उपलब्ध न्यूनतम मात्रा दो किलोग्राम टमाटर है. आपके पास दो किलोग्राम (जैसे चार किलोग्राम, छह किलोग्राम, आठ किलोग्राम, आदि) में टमाटर ही ऑर्डर कर सकते है. साथ ही दूसरी जरूरी बात ये जान लें कि टमाटर ऑर्डर करने के तुरंत बाद ही ये . इसे डिलीवर नहीं होगा. आपके घर ऑडर अगले दिन पहुंचेगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read