Jyotiraditya Scindia
Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है. बीजेपी ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी भी कर दी. सियासी गलियारों में कहीं न कहीं चर्चा रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं. हालांकि पार्टी विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान के चेहरे के साथ आगे की राह देख रही है. इस बीच एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सिंधिया से जब सीएम उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़े मजेदार ढ़ंग से जवाब दिया.
मेरा उद्देश्य सिर्फ जनसेवा करना है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
दरअसल, पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज तक के G20 कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान जब सिंधिया से सीएम बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ” मेरी इच्छा मध्य प्रदेश के लिए काम करने की है. चाहे मेरे पास मंत्रालय रहे या न रहे, मैं एमपी के जनता की सेवा करता रहूंगा. सेवा भावना हमारे परिवार में हमेशा से रही है. राजनीति करना हमारा मकसद नहीं है, मेरा उद्देश्य सिर्फ जनसेवा करना है. वो मैं अभी भी कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें: झारखंड के मुख्यमंत्री Hemant Soren को ED ने फिर भेजा समन, 24 अगस्त को पेश होने का आदेश
“राहुल के व्यक्तित्व में कितना सुधार आया, ये जनता तय करेगी”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “पहली बार जी20 की बैठक भारत में हो रही है. भारत सरकार ने इस कार्यक्रम को नया रंग रूप दिया है. पहले कोई भी कार्यक्रम दिल्ली और मुंबई तक ही सीमित रहते थे. अबकी बार जब भारत G20 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही है तो ये छोटे शहरों में भी आयोजित की जा रही है. वहीं राहुल गांधी को लेकर सिंधिया ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल के व्यक्तित्व में कितना सुधार आया है ये तो जनता तय करेगी. उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस जिस राह पर चल रही है वो गलत है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.