Bharat Express

INDIA Alliance LOGO: गठबंधन ‘INDIA’ को मिलेगा ‘प्रतीक चिन्ह’! मुंबई बैठक में मिलेंगे 80 से ज्यादा नेता, और बढ़ा सकता है कुनबा

‘INDIA’ Alliance lOGO: जानकारी के मुताबिक, पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के 31 अगस्त को शाम छह बजे से पहले मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.

Opposition Alliance

विपक्षी गठबंधन इंडिया को मिलेगा LOGO

Lok Sabha Elections: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ मजबूती के साथ तैयारी करता हुआ नजर आ रहा है. गठबंधन दलों की तीसरी बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को हो सकती है. इसको लेकर तैयारियां भी जोरो शोरो से चल रही हैं. वहीं न्यूज एजेंसी भाषा के सुत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को अपना प्रतीक चिह्न (LOGO) मिल सकता है. सूत्रों ने कहा कि कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) गठबंधन की तीसरी बैठक में 26 से अधिक राजनीतिक दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. फिलहाल मौजूदा समय में 26 दल इस समूह का हिस्सा हैं और दो दिवसीय बैठक के दौरान कुछ और दल गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

सुत्रों के मुताबिक, गठबंधन के प्रतीक चिह्न का अनावरण एक सितंबर को होने वाली बैठक से पहले ही किया सकता है. इस विपक्षी गुट की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी.

ग्रैंड हयात होटल में होगा रात्रिभोज

जानकारी के मुताबिक पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के 31 अगस्त को शाम छह बजे से पहले मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे 31 अगस्त को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में आने वाले नेताओं के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. इसके बाद अगले उसी जगह पर बैठक होगी और फिर बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विवादित बयान, बोले- मैं तो कहता हूं राहुल गांधी को डांस पार्टी में भर्ती हो जाना चाहिए

कांग्रेस कराएगी लंच

कांग्रेस पार्टी की राज्य और मुंबई इकाइयों द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक सितंबर को बैठक के बाद मध्य मुंबई में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन का दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान ने कहा कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अशोक चव्हाण सहित महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेता यह सुनिश्चित करने के लिए सूक्ष्म स्तर की योजना में लगे हुए हैं कि बैठक सफल हो. बैठक के लिए सभी नेता तैयारियों के तहत नियमित बैठकें कर रहे हैं. रविवार को हुई बैठक में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और संजय राउत, कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़, मिलिंद देवड़ा और नसीम खान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नरेंद्र वर्मा समेत अन्य शामिल हुए.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read