शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन फिल्म ने धमाल मचा दिया है. ‘जवान’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसने देश में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड भी बना लिया है. यहां तक कि ‘जवान’ ने पहले ही दिन अपनी तूफानी कमाई से ‘पठान’, ‘गदर 2’ समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, आइए यहां जानते हैं कि ‘जवान’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
पहले दिन ‘जवान’ ने की कितनी कमाई?
शाहरुख खान की ‘जवान’ ने रिलीज के पहले ही दिन बंपर कमाई कर सारे रिकॉर्ड तोड दिया है. फिल्म ने पहले दिन की कमाई में ‘पठान’ के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. एडवांस बुकिंग के पहले दिन से ही तहलका मचा रही ‘जवान’ की ओपनिंग डे की कमाई की बात करें तो पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन हिंदी वर्जन में 63 से 65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है और इसके साथ ही इसने ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- By Poll Results Live Updates: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज, घोसी सीट पर सबकी निगाहें
‘जवान’ ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड.
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’ की पहले दिन की कमाई के मामले में अपनी ही फिल्म ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया है. पहले दिन ‘पठान’ ने हिंदी में 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, जवान ने हिंदी वर्जन के लिए पहले दिन भारत में लगभग 63 – 65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. तीन राष्ट्रीय श्रृंखलाओं – पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में, जवान ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का संग्रह किया, जबकि तीन श्रृंखलाओं में, पठान ने 27 करोड़ रुपये का संग्रह किया. ‘जवान’ ने हिंदी वर्जन में ‘पठान’ से 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की अच्छी बढ़त ले ली है. ‘पठान’ बुधवार को नॉन हॉलीडे पर रिलीज हुई है जबकि ‘जवां’ ‘जन्माष्टमी’ पर रिलीज हुई है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.