Bharat Express

Brazil Plane Crash: बारिश में उड़ रहा हवाई जहाज नीचे उतरने से पहले हुआ क्रैश, फिशिंग के लिए जा रहे सभी 14 लोगों की मौत

World News today: 14 लोगों को लेकर जा रहा एक प्लेन ब्राजील में अमेजोनास की राजधानी मनॉस से करीब 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में क्रैश हो गया. प्लेन लैंड कराने समय तेज बारिश हो रही थी.

Brazil Plane Crash

ब्राजील में प्लेन क्रैश, 14 लोगों की मौत

Brazil Plane Crash Amazon: दुनिया के 5वें सबसे बड़े देश ब्राजील में प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ब्राजील और अमेरिका के पैसेंजर्स शामिल थे. वे सभी बार्सिलोस में फिशिंग के लिए जा रहे थे. उनमें से कोई भी बच न सका.

ब्राजीलियन मीडिया के अनुसार, प्लेन हादसे के वक्त वहां बारिश हो रही थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पायलट लैंडिंग स्ट्रिप नहीं देख पाया और प्लेन क्रैश हो गया. नेशनल सिविल एविएशन एजेंसी की ओर से बताया गया कि, EMB-110 नाम का यह 18 पैसेंजर्स की क्षमता वाला एयरक्राफ्ट मनॉस टैक्सी ऐरियो नाम की कंपनी का था. ये प्लेन मनॉस से बार्सिलोस की तरफ जा रहा था. वहां उसे 90 मिनट में पहुंचना था, मगर खराब मौसम के चलते सफर में बाधा आई और फिर हादसा भी हो गया.

प्लेन नीचे उतरने वाला था, उससे कुछ देर पहले ही गिरा

प्लेन वाली कंपनी ने हादसे की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि पैसेंजर्स और क्रू की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, इसलिए हमें यकीन है कि क्रैश हुआ प्लेन सिविल एविएशन अथॉरिटी के सभी मानकों को पूरा करता था. इस हादसे से संबंधित किसी भी तरीके की डिटेल साझा करने में हम सहयोग देंगे.

यह भी पढ़िए: RTI में खुलासा- 186 चूहे पकड़ने के लिए रेलवे ने तीन साल में खर्च किए 69 लाख रुपए, 41 हजार में पकड़ा मात्र एक चूहा, अब लखनऊ मंडल ने कही ये बात

रिपोर्ट के अनुसार, हादसा देश की अमेजोनास की राजधानी मनॉस से करीब 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे हुआ. उसके कई घंटों बाद घटनास्थल से सभी लाशों को निकाला जा सका है. बताया जा रहा है कि वहां कोई कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी ने होने के चलते लाशों को पास के एक लोकल स्कूल ले जाया गया है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read